मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव के जन्मदिन पर केक काट कर बच्चों को बांटे स्कूल बैग

युवा नेता जोंटी यादव ने मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव का जन्मदिन को अशिक्षित को शिक्षा दो-अज्ञानी को ज्ञान दो के तहत बच्चों को बांटे स्कूल बैग
महिलाओं की बुलन्द आवाज़ के रुप में पहचान बना चुकी धरतीपुत्र स्व मुलायम सिंह यादव की विरासत को मैनपुरी में भारी जीत दर्ज कराकर सौम्य और मृदुभाषी मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव के ४५ वें जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी शहर पश्चिमी के युवा नेता मयंक यादव जोन्टी के नेतृत्व में बम्हरौली गांव में छात्रों व छात्राओं को स्कूल बैग बांटे गए वहीं ११पाउण्ड का केक काट कर हर्षोल्लास के साथ आमजन के साथ खुशियां साझा की गई।मयंक यादव जोन्टी ने आमजन मानस से डिम्पल यादव के दिर्घायु की कामना की।निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व निर्वतमान महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के नेतृत्व में शहर की तीनों विधानसभा में विविध आयोजन कर डिम्पल यादव के लम्बी उम्र और बुलंदी देने की ईश्वर से कामना की गई। करैली में सपा नेता अमित यादव शिवम यादव ,मोहम्मद वासिक़ आदि ने भी केक काट कर मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव का ४५ वाॅ जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम में अभिमन्यु पटेल ,अमरनाथ मौर्य ,रीता मौर्या ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,सोनू हेला आदि शामिल रहे।
