मंत्री नंदी ने एक दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारम्भ
रिपोर्ट:अचार्य श्री कांत शास्त्री
जनपद प्रयागराज में विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों के द्वारा 33554.10 करोड़ रू0 के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ
उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के दिए निर्देश
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले 16 निवेशकों को किया गया सम्मानित
मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता नंदी के द्वारा एम0एम0ए0 सभागार में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मंत्री नंदी ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्यमियों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। आयोजित इंवेस्टर्स समिट में बताया गया कि जनपद प्रयागराज में विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों के द्वारा 33554.10 करोड़ रू0 के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।
इन्वेस्टर समिट में लगभग 800 आमंत्रित निवेशक का पंजीकरण किया गया। उद्घाटन समारोह के उपरान्त सिद्धार्थ सिंह, सहायक आयुक्त हथकरघा द्वारा एवं टेक्सटाइल्स पालिसी 2022 के प्रमुख बिन्दुओं का प्रस्तुतीकरण निवेशकों/उद्यमियों के मध्य किया गया। एफ0पी0ओ0/प्रगातिशील कृषकों एंव कृषि आधारित औद्योगिक इकाईयों के मध्य समन्वय स्थापित करने हेतु उप निदेशक कृषि द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। अग्रणी बैक प्रबन्धक, बैक आफ बडौदा द्वारा निवेशक/उद्यमियों को बैंको द्वारा प्रदान की जा रही वित्तीय प्रोत्साहन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा खाद्य प्रसंस्करण/धान आपूर्ति तथा निर्यात के अवसर पर विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। इन्वेस्टर समिट 2023 में अब तक जनपद में निम्नानुसार निवेशकों से नये प्रस्ताव/इन्टेट प्राप्त हुए है।
क्र0सं0 विभाग निवेश (करोड रू0 में) इकाई रोजगार सृजन
1 एमएसएमई 1067.00 62 3575
2 यूपीसीडा 27061.00 14 6500
3 पर्यटन 1472.50 20 2000
4 पीडीए 3954.00 10 5000
योग 33554.10 106 17075
इन्वेस्टरों को इन्वेस्टर हेतु आकर्षित करने के लिए एम0एस0एम0ई0 पालिसी 22022 द्वारा प्रदान किये जाने वाले विभिन्न प्रोत्साहन के सम्बन्ध में जोनल समन्वयक ई0एण्ड वाई द्वारा एम0एस0एम0ई0 पालिसी 2022 का प्रस्तुतीकरण किया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा प्रयागराज द्वारा सरस्वती हाई टेक सिटी की फिल्म के माध्यम से औद्योगिक आस्थान मे उपलब्ध भूखण्डों एंव अन्य मूलभूत सुविधाओं की विस्तृत जानकारी निवेशकों/उद्यमियों के मध्य किया गया। जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश बढाये जाने हेतु सिद्धार्थ, के0जी0एम0जी0 द्वारा पर्यटन नीति 2023 का प्रस्तुतीकरण किया गया। जनपद में विभिन्न क्ष्ेात्रों में आर्थिक विकास मे उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले निम्नांकित निवेशकों को मुख्य अतिथी मंत्री औद्योगिक विकास, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा स्मृति चिन्ह/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
1. राजेन्द्र कुमार मिश्रा, मे0 मंगलौर मिनरल्स मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में
2. अनिल निगम, एन0आर0आई0 निवेशक मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में
3. नरेश कुमार कुन्द्रा, मे0 नीलकण्ठ महादेव नेचुरल मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में
4. ऋषभ सिंह, मे0एम0पी0एस0 ग्रुप मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में
5. अरूण कुमार यादव, मे0साई इलेक्ट्रिकल्स मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में
6. प्रेरणा कपूर, मे0 वरूण बेवरेज मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में
7. डा0 अग्रहरि मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में
8. मे0कृष्णम एग्रो मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में
9. शिवम बरनवाल मे0 वेलनेस टूरिज्म पर्यटन क्षेत्र में
10. अमरेन्द्र कुमार सिंह, मे0अमरेन्द्र रिसार्ट पर्यटन क्षेत्र में
11. राकेश राय, होटल एलचिको पर्यटन क्षेत्र मेें
12. त्रिभुवन नाथ पटेल, मे0धारावत्स बायोएनर्जी कृषि क्षेत्र में
13. बी0डी0सिंह, मे0कोडापुर आर्गेनिक फार्मर कृषि क्षेत्र में
14. संजीव अग्रवाल, विनायक ग्रुप कन्स्ट्रक्शन क्षेत्र में
15. राजेश गुप्ता, साई धाम कन्स्ट्रक्शन क्षेत्र में
16. सादिक सिददीकी, शेरवानी गु्रप कन्स्ट्रक्शन क्षेत्र में
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, सांसद , प्रवीण पटेल,विधायक फूलपुर तथा गुरू प्रसाद मौर्या, विधायक फाफामउ द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के अवसर बढाये जाने विभिन्न नीतियों के माध्यम से प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहनों से निवेशकों को जनपद में निवेश हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री नंदी के द्वारा अपने उद्बोधन में जनपद में लगभग 3700 करोड के निवेश प्रस्ताव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निवेशको को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाये सहजता से उपलब्ध कराये जाने का भरोसा दिलाते हुए प्रदेश के आर्थिक विकास हेतु निवेशकों/उद्यमियों से आगे आने का अहवान किया गया। कार्यक्रम मंे उपस्थित मुख्य अतिथ/ सासंदगण/ विधायकगण/निवेशकों/ उद्यमियों/ एफपीओं तथा उपस्थित सभी आमत्रितों का आभार प्रकट करते हुए शिपुगिरि, मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज द्वारा निवेशको को भरोसा दिलाया गया कि निवेश हेतु निवेशको से प्राप्त सुझाव के अनुसार अच्छा वातावरण सृजित किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन लालजीत सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी , परियोजना निदेशक, डीआरडीए, उप निदेशक कृषि आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निम्नवत प्रमुख उद्यमी/निवेशक/उपस्थित रहें।
1. विनय टण्डन, अध्यक्ष, ईस्टर्न यूपी चैम्बर आफ कामर्स प्रयागराज।
2. राजीव नैयर, , अध्यक्ष नैनी इण्ड0एसोसियेशन, प्रयागराज।
3. एसके जैन, अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती,प्रयागराज।
4. आशुतोष तिवारी,अध्यक्ष, उ0प्र0राज्य औद्योगिक कल्याण संघ, प्रयागराज।
5. अरविन्द राय, अध्यक्ष, उ0प्र0 औद्योगिक संघ, प्रयागराज।
6. राजेन्द्र मिश्रा, में0 मैगलोर मिनरल्स, प्रयागराज।
7. प्रेरणा कपूर, में0 वरूण वेबरेज प्रयागराज।
8. जगदीश गुलाटी, यूनाइटेड गु्रप प्रयागराज।
उक्त कार्यक्रम में लगभग 800 उद्यमी/व्यापारीगण/ उन्नत शील कृषक/अन्य विभागों के निवेशको द्वारा प्रतिभाग किया गया।