ड्रोन के माध्यम से होगी चप्पे चप्पे की निगरानी,
बिना अनुमति मेला क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना पड़ेगा महंगा ड्रोन होगा जब्त
माघ मेला 2023 के सबसे मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या को दृष्टिगत रखते हुए मेला पुलिस अत्यधिक सतर्क और सजग है मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं/ स्नानार्थियो की सुरझा के लिए मेला पुलिस मेला क्षेत्र में नभ-जल-थल तीनो सजग प्रहरियो के साथ चप्पे चप्पे पर संदिग्ध व्यक्तियो पर सतर्क दृष्टि बनाएं हुए है।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा IPS व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS के द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में ड्यूटी हेतु लगे ड्रोन पायलटों से मेला पुलिस लाइंस के मान सरोवर सभागार में ब्रीफिंग की गई और ड्रोन पायलटों को निर्देशित किया गया कि अनाधिकृत रूप से मेला क्षेत्र में आने वाले ड्रोन व संदिग्ध व्यक्तियो पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रखे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला के द्वारा मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/ स्नानार्थियो से विन्रम आग्रह है कि मा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मेला क्षेत्र में बने स्नान घाटों व महत्वपूर्ण स्थानों में बिना अनुमति वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी व ड्रोन के माध्यम वीडियो/फोटो बनाना व खींचना प्रतिबंधित है बिना अनुमति मेला क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से वीडियो व फोटोग्राफी करने पर ड्रोन को मेला पुलिस के द्वारा जब्त किया जाएगा जिसके सम्बंध में सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया है।