Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लगायी प्रदर्शनी को सीडीओ ने फीता काट कर किया शुभारम्भ

Ujala Live

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लगायी प्रदर्शनी को सीडीओ ने फीता काट कर किया शुभारम्भ

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निर्वाचन की प्रकिया में बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए- सी0डी0ओ0

मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ने छात्र और युवाओं का आह्वान किया है कि वे मतदान की प्रक्रिया में अपने आसपास के लोगों को शामिल होने के लिए प्रेरित करें। गिरि ने यूईंग क्रिश्चियन कालेज गऊघाट प्रयागराज में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आयोजित दो दिवसीय जन जागरूकता प्रचार अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निर्वाचन की प्रकिया में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहरी इलाकां में मतदान के प्रतिशत में गिरावट चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन राष्ट्रव्यापी जन जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए किया जाता है। उन्होंने इस अवसर पर लगायी गयी मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का उल्लेख करते हुए कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी सभी के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने साथियों को इस प्रदर्शनी को देखने के लिए प्रेरित करें।  गिरी ने आजादी का अमृत महोत्सव और मतदाता जागरूकता जागरूकता कार्यक्रम व चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया । इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो की ओर से श्री गिरि को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम भेट कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान श्री गिरि की उपस्थिति में छात्र छात्राओं को मतदान प्रक्रिया में हिस्सेदारी के लिए शपथ भी दिलायी गयी।

समारोह के विशिष्ट अतिथि व वक्ता ब्यूरो निवर्तमान संयुक्त निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों और गणराज्य को लोगों की जन जागरूकता के बल पर ही मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनावों में अधिकाधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया में भागीदारी से ही लोकतांत्रिक मूल्यों और संस्थाओं को ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के नायकों ने जो धरोहर हमें सौपा है उसे अक्षुण्य रखने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों विशेषकर युवाओं की है। इस अवसर पर ब्यूरो के उपनिदेशक आरिफ रिजवी ने श्री शुक्ल सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान ई0सी0सी के प्राचार्य डा. ए0एस0 मोजे़ज ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मतदाता दिवस पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान डॉ. राम प्रकाश सिंह पूर्व प्राचार्य ने कहा कि देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस अवसर पर गीत प्रतियोगिता, स्लोगन संदेश, पोस्टर पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम के दौरान जय प्रकाश एण्ड पार्टी प्रयागराज द्वारा संदेश मूलक लोकगीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ब्यूरो के वरिष्ठ सहायक राम मूरत, ईसीसी के डा0 पियूष खरे पूर्व विभागाध्यक्ष गणित विभाग, डॉ0 राम प्रकाश सिंह पूर्व प्राचार्य, डॉ ललित यूसीबीएस, डॉ स्वप्निल श्रीवास्तव निदेशक तरुण शांति सेना, डॉ. अशोक पाठक समन्यक आइक्यूएसी, डॉक्टर मंजू तिवारी, डॉक्टर अरुणेश मिश्र, डॉ जान कुमार, डॉक्टर प्रेम प्रकाश, डॉक्टर सूरज गुणवंता, डॉक्टर प्रियंका, ओम प्रकाश विश्वकर्मा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें