शिक्षक सिर्फ मात्र एक शिक्षक नहीं बल्कि राष्ट्र का निर्माता है -केशव प्रसाद मौर्य
25 जनवरी प्रयागराज, महेंद्र सिंह इंटर कॉलेज अंदावां, बीबीएस इंटर कॉलेज शिवकुटी, एवं दिव्याभा गर्ल्स डिग्री कालेज अल्लापुर के प्रांगण में इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी के समर्थन में आयोजित जनसभा में हजारों शिक्षकों को संबोधित करते हुए जनसभा के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शिक्षक सिर्फ मात्र एक शिक्षक नहीं बल्कि राष्ट्र का निर्माता है और शिक्षक के द्वारा ही पूरे समाज और देश की दिशा तय होती है उन्होंने कहा कि भाजपा शिक्षा और शिक्षकों के सर्वागीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी
और कहा कि शिक्षकों का समर्थन भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और इस चुनाव में सौ में साठ हमारा,चालीस में बंटवारा और उसमें भी हमारा । मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी दी कि इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन लागू करने मदरसों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने और विद्यालय को जलकर माफ करने के लिए अपनी बात रखी जिस पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी ने वित्त विहीन शिक्षकों की समस्या को शासन स्तर पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया अंत मे उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से आगामी चुनाव में इलाहाबाद झांसी स्नातक निर्वाचन के भाजपा प्रत्याशी डॉ बाबूलाल तिवारी को विजयी बनाने की अपील की ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश फायदे की उनके बंसी लक्ष्मण आचार्य,विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, प्रवीण पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह,एम. एल. सी.-उमेश द्विवेदी,सुरेन्द्र चौधरी,काशी क्षेत्र अध्यक्ष-महेश चंद्र श्रीवास्तव,अवधेश चन्द्र गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, राजेश केसरवानी, एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रबंधक शिक्षक गण और बड़ी संख्या में वित्त विहीन विद्यालयों ,मदरसों व संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे ।