Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

लाला लाजपत राय को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया

Ujala Live

लाला लाजपत राय को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया

देश में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले शेरे पंजाब लाला लाजपत राय की जयंती पर कांग्रेसजनो ने उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया,देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शेरे पंजाब लाला लाजपत राय जी की जयंती पर कांग्रेस जनों ने बहादुरगंज मोती पार्क में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला व राजकुमार सिंह रज्जू भैया ने कहा कि लाला लाजपत राय देश को आजाद कराने वाले प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे लाला जी का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब राज्य के फिरोजपुर जिले के धुदिके गांव में हुआ था। लाला लाजपत राय को 1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था इन्होंने पंजाब नेशनल बैंक व लक्ष्मी बीमा कंपनी की स्थापना किया था वह कांग्रेस के गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं में से लाल बाल पाल में से एक थे। उन्होंने जलियांवाला बाग हत्या कांड के विरोध में साइमन कमीशन का विरोध किया लाठी चार्ज होने गंभीर चोटें आई जिसके फलस्वरूप 17 नवंबर 1928 को लाहौर में उनकी मृत्यु हो गई थी। लाला लाजपत राय को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सर्वश्री इरशाद उल्ला, राजकुमार सिंह रज्जू, आफताब अहमद,अब्दुल कलाम आजाद, विनय पांडे, लालबाबू साहू ,मोहम्मद फैसल, रामबाबू, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, अजहर, महफूज, मोहम्मद तालिब , बब्बी भाई , नौसे,आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें