मठ बाघमबारी गद्दी में अचला सप्तमी समारोह का आयोजन

प्रयागराज
अचला सप्तमी के अवसर पर श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विचारानंद संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की नींव अचला सप्तमी के दिन ही रखी गई थी। इसके उपलक्ष्य में ही अचला सप्तमी महोत्सव का आयोजन मठ में शनिवार को किया गया। आयोजन में माघ मेला क्षेत्र में प्रवास कर रहे कई बड़े संत शामिल हुए। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के बटुकों ने वैदिक मंगलाचरण, लौकिक मंगलाचरण, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, श्लोक पाठ और संयुक्त संस्कृत गीत की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत श्री ओमकार गिरी जी महाराज रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता और गोविंद पुरी जी महाराज ने की। समारोह के दौरान विद्वानों का पूजन और सम्मान किया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन भी हुआ। मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बताया कि मेला क्षेत्र में प्रवास व कल्पवास कर रहे साधु-संतों एवं विद्वानों का इस मौके पर पूजन व सम्मान किया गया है। भविष्य में कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया जाएगा।
