बिजली उपभोक्ताओं से 23132 करोड़ रुपए सरकार ने ज्यादा वसूले – सर्वेश यादव
घोषणा पत्र में शामिल मुफ्त बिजली के मामले में भाजपा ने की वादाखिलाफी सर्वेश यादव,अगर मुख्यमंत्री योगी ने बिजली के दामों में वृद्धि की तो आम आदमी पार्टी ईट से ईट बजा देगी सर्वेश यादव,
प्रयागराज वार्ड 75 झूंसी कोहना पुलिस चौकी से वार्ड 45 छतनाग तक जिला महिला अध्यक्ष पल्लवी मालवीय एवं रूपनाथ यादव के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव के उपस्थिति मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला।
*आप जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव* ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से योगी सरकार ने 23132 करोड़ रुपए ज्यादा वसूल लिए. बिजली का दाम कम करने के बजाय योगी सरकार ने 25% तक बिजली के दामों में वृद्धि करने का प्रस्ताव कर दिया श्री यादव कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में जनता को सस्ती और विशेषकर किसानों को मुफ्त बिजली दी जाने की बात कही गई थी लेकिन वास्तव में योगी सरकार ने बिजली दरों में वृद्धि करने की योजना बना ली है जो कि आम आदमी पार्टी कभी पूरा नहीं होने देगी. सर्वेश यादव ने कहा कि आज झूंसी के वार्ड 75 एवं वार्ड 45 में योगी सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकालकर चेतावनी दे रहे हैं अगर इन्होंने बिजली के दामों में वृद्धि की या 23132 करोड़ रुपए उपभोक्ताओं को वापस नहीं किए तो आम आदमी पार्टी इनकी ईट से ईट बजा देगी. श्री यादव कहा अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी जेल भरो आंदोलन करेगी।
जिला अध्यक्ष सर्वेश यादव ने धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं धन्यवाद ज्ञापित किया।
*महिला जिलाध्यक्ष पल्लवी मालवीया* ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शिक्षा, चिकित्सा, यातायात, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं को निशुल्क या सबसे कम दामों पर उपलब्ध कराने के बाद यात्रा कराती है दिव्या को बुजुर्गों को पेंशन डबल करती है बस यात्रा मुक्त देती है यह सब करने के बावजूद भी पिछले कई सालों से केजरीवाल मुनाफे का बजट पेश कर रही है।
*इस मौके पर* जिला महासचिव निखिल भारतीय, पल्लवी मालवीया, उर्मिला सिंह, अर्पित साहू, अनिता श्रीवास्तव, अमन कुमार, अरुण कुशवाहा, रितेश सिंह,रूपनाथ यादव, स्वाति चौरसिया, रेणुका राय, विमलेश सोनकर, कप्तान पटेल, अरविन्द गुप्ता, आयुष तिवारी, इश्तियाक अहमद, आकाश, दीपक श्रीवास्तव,दूधनाथ पाल, कल्लू खान,दीपक गांगुली, अभिषेक श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।