प्राचीन श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी में नवग्रह मंदिर का स्थापना दिवस सम्पन्न
श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी के तत्वावधान में कमेटी प्रांगण में स्थापित नवग्रह मंदिर का स्थापना दिवस समारोह पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित किया गया । जिसमे प्रसिद्ध भजन गायक ग्वालियर मध्य प्रदेश से पधारे मनोज शर्मा ने अपनी अद्भुत प्रस्तुती दी। कार्यक्रम का उद्घाटन शंकराचार्य स्वामी श्री श्री 1008 नरेन्द्रानन्द सरस्वती के करकमलों द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पं• मुकेश कुमार पाठक ने की। जिसमे कमेटी के मीडिया प्रभारी लल्लू लाल गुप्त ‘सौरभ’ ने मंदिर स्थापना दिवस की पूर्व की स्मृतियों को साझा करते हुए बताया की मंदिर लोकार्पण के समय आम चुनाव नजदीक होने के चलते प्रशासन ने कठिन परिस्थितियों में जुलूस व अन्य कार्यक्रमो को आयोजित करने की अनुमति दी थी।कार्यक्रम का संयोजन कमेटी के मंत्री अचिन्त्य करवरिया ने किया। संगठन मंत्री अंशुमान मालवीय ने पूज्यशंकराचार्य का माल्यार्पण कर सभी को उनका उद्बोधन सुनने का आव्हान किया। कार्यक्रम की व्यवस्था कार्यकारिणी सदस्य अमन गुप्त, आदित्य मालवीय (एडवोकेट ) व अन्य कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा की गई।कमेटी सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है।कमेटी के द्वारा प्रांगण में धार्मिक आयोजनों को करके युवाओं और आने वाली पीढ़ी को सनातन परंपरा की जानकारी देना और सनातनियों के संरक्षण के लिए विशेष कार्य कर रही है।