मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं निदान कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज की टीम द्वारा डॉ राजेश कुमार, नोडल अधिकारी एनसीडी सेल, प्रयागराज के नेतृत्व में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं निदान हेतु आज मलिन बस्ती, मिंटो पार्क में डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज की नैदानिक मनोवैज्ञानिक, डॉ. ईशान्या राज,एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री जय शंकर पटेल द्वारा ,सभी बस्ती के बड़े, बूढ़े, बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत, मानसिक परेशानी, इसके लक्षण, संबंधित इलाज, दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं जिला स्तर पर दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की महिला विंग की. अध्यक्ष श्रीमती श्वेता साहू द्वारा सभी महिलाओं को उसके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए, ब्यूरो द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं, सहायताओं की जानकारी दी गई।
श्रीमती पूनम सिंह एवं श्रीमती नीता भारद्वाज द्वारा दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में बताया गयाl
कार्यक्रम का संचालन अमित पांडे, समाजसेवी शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा कुशल ढंग से किया गयाl
