प्रियंका गांधी ने भेजा हजरत शाह इनायत उल्लाह शाह शहीद रहमत उल्लाह अलेह का उर्स मुबारक संदेश


अखिल भारती कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने अटाला स्थित हजरत शाह इनायत उल्लाह शाह शहीद रहमत उल्लाह अलेहे का उर्स मुबारक का संदेश भेजा है । दरगाह के सज्जादा नशीन – सिलसिले आलिया मो अकील कुरैशी के नाम भेजे संदेश- पत्र में उन्होंने तीन दिनों तक चलने वाले पवित्र उर्स में शामिल होने देश-विदेश से आये ज़ायरीनो को मुबारकबाद और सलामती की दुआ की । इस मुबारक मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने भी लखनऊ कार्यालय से चादर भेजी और भाई-चारा बरकरार रखने का पैगाम दिया । प्रियंका का पत्र अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष अरशद अली ने मुतवल्ली को सौंपा और उनका सन्देश पड़ा । इस मुबारक मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासाचिव फुजेल हाशमी ने मजार शरीफ पर चादर चढ़ाई और मुल्क में अमन और शांति की दुआ मांगी।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तालिब अहमद शहर उपाध्यक्ष परवेज सिद्धिकी, हाजी आफताब अहमद कुरैशी, महफ़ूज़ अहमद, नफीस कुरैशी, तबरेज अहमद, मो हसीन, मो.अकमल, अरमान कुरैशी, मुख्तार अहमद , जाकिर हुसैन, जाहिद नेता, गुलाम वारिस, मुस्तकीन कुरैशी, मो आरीफ, परवेज खान, सहित भारी संख्या में अकीदत मंद मौजूद थे ।
