उत्तर मध्य रेलवे , भारत स्काउट एवं गाइड की छठवीं जिला रैली का आयोजन डीएसए ग्राउंड प्रयागराज में किया गया

उत्तर मध्य रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड मंडल प्रयागराज की 6 वीं जिला रैली का डीएसए (DSA)ग्राउड प्रयागराज में आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम 10 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर मंडल रेल प्रबंधक/ सामान्य श्री संजय सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला आयुक्त स्काउट श्री अभिषेक सिंह और जिला आयुक्त गाइड सुश्री मनीषा गोयल भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में प्रयागराज मंडल के विभिन्न स्टेशनों जैसे प्रयागराज, सुबेदारगंज ,चुनार ,मिर्ज़ापुर, हाथरस टूंडला, कानपुर तथा आगरा और झांसी मंडल समेत करीब 300 स्वॉउट एवं गाइड प्रतिभाग कर रहे है। इन 4 दिनों में स्काउट गाइड की विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया है। जिसमे मुख्य रूप से प्राथमिक चिकित्सा ,रिले रेस, टेट पिचिंग ,क्विज, कलर पार्टी ,फिजिकल डिस्प्ले, आपदा प्रबंधन एवं लोक नृत्य का आयोजन किया गया है। इन प्रतिस्पर्धाओं में सभी स्टेशनों और मंडलों ने पूरी ऊर्जा के साथ प्रतिभाग किया। इस रैली में मंडल के स्काउट गाइड लीडर कैडेट्स को स्काउटिंग से सम्बंधित ज्ञान, सामाजिक ज्ञान ,आपदा प्रबंधन ,फर्स्ट ऐड ,मार्च पास्ट तथा शाररिक व्यायाम का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा जायेगा और साथ ही साथ देश और दूसरों की सेवा तथा समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा भी दी जाएगी । इस कार्यक्रम में जिला सचिव के रूप में श्रीमती ममता रानी श्रीवास्तव जिला संगठन आयुक्त श्री सतपाल सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त दिनेश चन्द्र शर्मा एवं जिले के समस्त उप जिला सचिव के साथ जिले के अन्य लीडर मनोज कुमार यादव अभिषेक शर्मा, अनिल शर्मा, नीरज सिंह, संजीत कुमार, मो. असलम वीके सिंह, अनिल कुमार, ओम प्रकाश यादव ,श्रीकांता सिंह, कुंवर पाण्डेय, शिवेंद्र त्रिपाठी, नूरी सिद्धिकी एवं अन्य सभी सीनियर सर्विस रोवर मौजूद रहे।
