इंडियन डेंटल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा माघ मेले में दंत परीक्षण किया गया

इंडियन डेंटल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा, माघ मेला पुलिस लाइन्स मे, पुलिसकर्मियों के बीच ,जागरूकता एवं परीक्षण कार्यक्रम किया ।इंडियन डेण्टल एसोसिएशन द्वारा मेला क्षेत्र मे तैनात पुलिसकर्मियों का, मुख् एवं दंत परीक्षण तथा जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, माघ मेला, प्रयागराज डॉ. राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस थे।
परीक्षण से पहले उपस्थित सभी को जागरूक करने के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से ‘स्वस्थ मुख् एवं बीमारी के लक्षण’ तथा उनसे बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें तंबाकू जनित मुख् कैंसर के लक्षण, कारण एवं निवारण पर विशेष प्रस्तुति डॉ संदीप शुक्ला जी ने दिया।
प्रदेश सचिव डॉ सचिन प्रकाश ने उपस्थित जनों को बताया कि प्रदेश में जनता को मुख एवं दांत रोग के प्रति जागरूक एवं निदान हेतु ‘स्वच्छ मुख’ अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम मे माघ मेला में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परेड में दंत स्वास्थ चिकित्सा शिविर जो दिनांक 15 जनवरी से 5 फरवरी तक लगाया गया था, उसमे सेवा देने वाले सहयोगियों, दंत चिकित्सको एवं संस्था को मुख्य अतिथि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव नारायण मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया। मेला विकास प्राधिकरण से श्री रमेश ओझा, श्री प्रमोद शुक्ला, कुटुम्ब सोसायटी की अध्यक्षा श्रीमती जुही जयसवाल, ग्रुप फार्मा के राजपाल, आई डे एम फार्मा के श्री आलोक पांडे, श्री विवेक मिश्रा, श्री सचिन दुबे के साथ साथ डॉ आशुतोष सिंह, डॉ संदीप शुक्ला, डॉ आशुतोष चौधरी, डॉ अरुणेश मिश्रा,डॉ सौरभ श्रीवास्तव, डॉ रंजन बाजपेयी(अध्यक्ष प्रयागराज शाखा) डॉ मनोज मिश्रा (सचिव प्रयागराज शाखा), डॉ मिर्जा बेग, डॉ अमरेश सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ ओजस्वीता पांडे, डॉ शैलेशा शुक्ला,डॉ ए पी सिंह, डॉ ललित सिंह इत्यादि को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पुलिसकर्मियों का मुख एवं दंत परीक्षण भी किया गया ।
इस इस जागरूकता एवं परीक्षण कार्यक्रम में इंडियन डेंटल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ अमित शुक्ला , आईडीए उत्तर प्रदेश के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ प्रदीप अग्रवाल, आईडीए उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ सचिन प्रकाश,सहायक सचिव डॉ संदीप शुक्ला , प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ आशुतोष सिंह इत्यादि उपस्थित रहे ।
प्रदेश सचिव डॉ सचिन प्रकाश ने बताया की इंडियन डेन्टल ऐसोसिएशन देश मे दंत स्वास्थ जागरूकता के लिए सदैव समर्पित है। इस लक्ष्य कि पूर्ति हेतु विभिन्न विद्यालयों , कार्यालयों तथा सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इंडियन डेंटल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ अमित शुक्ला ने बताया कि दंत चिकित्सकों द्वारा मेले में आये श्रद्धालुओं को मुंह एवं दांतो की सही देखभाल एवं सफाई करने की जानकारी दी गई।
उन्होंने इस अभियान मे सहयोग देने के लिए कुटुंब संस्था के अध्यक्षा श्रीमती जुही जयसवाल को साधुवाद दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने एशोसियेशन के इस प्रयास पर सदस्यों को साधुवाद दिया तथा आभार ब्यक्त किया ।
