Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का भव्य शुभारंभ

जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का हुआ भव्य शुभारंभ

4 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में शहर भर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।इस जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का उद्घाटन आयुष्मान कैरम क्लब के तत्वाधान मे इलाहाबाद कैरम एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का उद्घाटन ताज कैफे के हाल करैली प्रयागराज मे किया गया उद्घाटन के मुख्य अतिथि उजाला लाइव के एडिटर इन चीफ आलोक मालवीय,ब्लू वेल स्कूल करैली प्रयागराज के मैंनेजर संदीप कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी तारिक अनवर के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि ने जिला कैरम इलाहाबाद के इस टूर्नामेंट को कराये जाने के सराहना किया और बच्चों खिलाड़ियों को सहयोग करने का सहमति दिया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, उद्घाटन मे कैरम बोर्ड पर कैरम एसोसिएशन इलाहाबाद के अध्यक्ष  दिनेश कुमार गुप्ता (छेदी )  एवं उजाला लाइव के एडिटर इन चीफ अलोक मालवीय ने साथ खेला रेफरी के रूप मे सहा. सचिव राजेश वर्मा रहे। उद्घाटन के बाद विश्व विजेता कैरम रैंक नम्बर दो अब्दुल रहमान का मुख्य अतिथि तथा खिलाड़ियों के द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन कैरम एसोसिएशन के सचिव मो. सेराज उद्दीन के द्वारा किया गया.

आज प्रतियोगिता मे निम्न मैच खेले गये.
1- शानू (ए सी ए ) और मो. अनवर (आयुष ) के मध्य खेला गया जिसमे शानू ने 22-20, 25-10 से जीता. दूसरा मैच तौकीर (ए सी ए ) और जाकरिया (रोश) के मध्य खेला गया जिसमें तौकीर ने 14-21, 21-6, 21-8 से जीत दर्ज किया, तीसरा मैच तशवीर (वारसी ) और मो. सोयब (फहद ) के मध्य खेला गया जिसमे तशवीर ने 22-20, 25-10 से जीत दर्ज किया. चौथा मैच मो. शरीक (सुन्दर परी ) और राजेश कुमार ( डी. स्पोर्ट्स ) के मध्य खेला गया जिसमे मो. शरीक ने 25-0, 22-10 से जीत दर्ज किया, टूर्नामेंट मे 52 खिलाड़ियों की इंट्री हैं जिनका मैच देर रात्रि तक होगा. टूर्नामेंट 16 से 19 फ़रवरी तक होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *