गोबर के कंडे की होली जलाएं पेड़ बचाएं :डॉ रश्मि शुक्ला
प्रयागराज सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान ने के सदस्यों ने जागरूकता अभियान चलाकर यह संकल्प लिया है कि हम लोग कंडे की होली जलाएंगे पेड़ को नहीं काटेंगे।अपने देश से निर्मित स्वदेशी सामग्री का उपयोग करेंगे। चाइना के रंग और पिचकारी गुलाल किसी भी सामान का उपयोग नहीं करेंगे। सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाना है। मिलजुल कर गुजिया खाना है। केमिकल से युक्त रंगों का इस्तेमाल नहीं करना है हर्बल सामग्री का उपयोग करना है। वर्तमान में परीक्षा चल रही है इसलिए विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर होली पर्व मनाना है। शराब का सेवन नहीं करना है या जो हमारे लिए हानिकारक पदार्थ हैं उनका सेवन नहीं करना है ।होली त्यौहार प्रेम के रंग में रंगने का होता है सभी धर्म की महिलाओं ने संकल्प लिया कि हम मिलजुल कर रहेंगे ।सभी पर्व का आनंद लें।सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ रश्मि शुक्ला ने कहा कि हम सबको प्रेम के रंग में रंगना है और एक दूसरे से गले मिलकर त्योहार मनाना है। आप सभी को होली पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं कार्यक्रम में सीए सुधीर कुमार शुक्ला ,अनुश्री शुक्ला चित्रांगद शुक्ला ,विद्या, नीलिमा सिंपल ,मोंटू ,शकीला ,नीतू ,शालू, शोभा, शबीना ,इंदिरा ,राजेश केसरवानी आदि उपस्थित रहे रंगारंग संगीत का कार्यक्रम हुआ। सपने एक दूसरे को उपहार दिया ।जलपान करने के साथ सब ने एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं दी।