इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण मंगलवार को
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी में 15 कार्यकारिणी सदस्यों के मतों की गिनती रविवार को पूरी हो गयी। अब 21 फरवरी को बार के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों में प्रीति द्विवेदी, सरिता सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित कुमार पांडेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, अरविन्द कुमार सिंह, अरुण कुमार त्रिपाठी, आशुतोष मिश्रा, सुधीर कुमार केशरवानी, शयमा सेहर, अनिरुद्ध ओझा, अनिल कुमार मिश्रा, गुलाब सिंह यादव, अनिल प्रताप सिंह विजयी घोषित किए गए हैं। कार्यकारिणी सदस्यों के लिए कुल 7361 मतों की गिनती की गई। जिसमें नवनिर्वाचित सदस्यों में पहले नंबर पर प्रीति द्विवेदी को 2246, दूसरे नंबर पर सरिता सिंह को 1949, तीसरे पर अभ्युदय त्रिपाठी को 1894 मत मिले।
चौथे स्थान पर विनोद राय को 1549, पांचवें पर अमित कुमार पांडेय को 1506, छठे पर ओम प्रकाश विश्वकर्मा को 1430 मत मिले। सातवें पर अरविंद कुमार सिंह को 1404, आठवें पर अरुण कुमार त्रिपाठी को 1389, नौंवें पर आशुतोष मिश्रा को 1379 मत मिले। इसी प्रकार दसवें पर सुधीर कुमार केशरवानी को 1375, ग्यारहवें पर शयमा सेहर को 1359, बारहवें पर अनिरुद्ध ओझा को 1315 मत मिले। तेरहवें पर अनिल कुमार मिश्रा को 1262, चौदहवें पर गुलाब सिंह यादव 1262, पंद्रहवें पर अनिल प्रताप सिंह को 1239 मत मिले।
सोलहवें पर रत्नेश कुमार पाठक को 1230, सत्रहवें पर सहर नकवी को 1228, बृजेश सिंह को 1220, दिनेश यादव को 1197, अमित कुमार श्रीवास्तव को 1188, शिवानू मिश्रा को 1183, पवन कुमार यादव को 1175, सोनिया आडवाणी को 1166 मत मिले। मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, सहायक चुनाव अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, उप चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव नितिन शर्मा, उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय, अजय मिश्रा, आशुतोष तिवारी, सोम नारायण मिश्र, राजेश खरे, मृत्युंजय तिवारी, यतीन्द्र राजीव शुक्ला, के के मिश्रा, मनीष द्विवेदी आदि ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी है।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को सकुशल संपन्न कराने वाले उप चुनाव अधिकारी अधिवक्ता महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी और पूर्व पदाधिकारियों को मिलकर उच्च न्यायालय में मुकदमों को लेकर आ रहीं समस्याओं और अन्य तमाम मुद्दों को लेकर आवश्यक कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बार को इसके लिए पीठ के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ताओं, पूर्व बार पदाधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर निराकरण कराना चाहिए। जरूरत पड़े तो इसके लिए सेमिनार आयोजित कर समस्याओं और समाधान पर चर्चा करनी चाहिए।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 21 फरवरी, मंगलवार को :
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 21 फरवरी मंगलवार को शाम 4 बजे हाईकोर्ट परिसर में चेंबर नंबर 57 के सामने खुले मैदान में आयोजित होगा। उप चुनाव अधिकारी अधिवक्ता महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह का निर्णय चुनाव समिति द्वारा आमसभा में लिया गया है।