सपा को रास नहीं आ रहा विकास का प्रकाश:नन्दी
*जब सदन में काली शेरवानी पहनकर पहुंचे अखिलेश यादव*
*सपा अध्यक्ष के ड्रेस कोड पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी ने किया कटाक्ष*
बुधवार को विधानसभा सदन में जब उत्तर प्रदेश का कल्याणकारी बजट पारित कराने की प्रक्रिया चल रही थी तभी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव काले रंग की शेरवानी पहनकर सदन में पहुंचे। जिस पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी ने ट्वीट करते हुए कटाक्ष किया।
मंत्री नन्दी ने कहा कि आज जब सदन में उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य और विकास के सवेरे का बजट प्रस्तुत किया जाना था तो अखिलेश यादव जी द्वारा काली शेरवानी का “ड्रेस कोड” यह बताता है कि सपा को विकास का प्रकाश रास नहीं आ रहा है!
मंत्री नन्दी ने कहा कि अपने शासन काल में प्रदेश को बदहाली के काले अन्धेरे में धकेलने वाले अखिलेश यादव जी के लिए “काला रंग” फेवरेट होना स्वाभाविक है! लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि उत्तर प्रदेश की जनता के मन में विकास के सूर्योदय का “भगवा रंग” बसता है!