शिल्प मेले में दिखी संस्कृति की झलक,खरीदारों से गुलज़ार हुआ शिल्प हाट

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में शिल्प मेले के तीसरे दिन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियाँ की तथा दर्शकों की भारी भीड़ ने जहां एक तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया वहीं दूसरी तरफ खूब खरीदारी की, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में लोकपहल द्वारा आयोजित शिल्प मेले में जहाँ सैकड़ों लोगों ने राम कथा पर आधारित प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखा वहीं दूसरी तरफ खूब खरीदारी की। सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम पीयूष पांडेय ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसके पश्चात प्रगति चक्रवर्ती ने भजन गाया, इशिता घोष ने तराना पर नित्य किया, सखी बसंत मन भयो फागुन में कात्यायनी स्वदेशी परिवार के कार्यक्रम संयोजिका डॉ रश्मि शुक्ला ने संस्कार गीत प्रस्तुत किया। होली गीत प्रस्तुत किया जया मिश्रा, डॉ अंजू पांडेय, रीता, शीला, प्रीति, रंजना, विमला, रागिनी, तनु ,रचना सहित भैरवी ग्रुप की प्रस्तुति की साथ ही ढेड़िया नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम गीतों के साथ-साथ अनेक तरह के नृत्य के साथ शिल्प मेले को मनोरंजक एवं आनन्ददायक बनाए रखा। कल भी अनेक प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।
