Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

नैनी काटन मिल वेन्डिग जोन में वेन्डरो को मिली दुकाने

नैनी काटन मिल वेन्डिग जोन में वेन्डरो को मिली दुकाने

टाऊन र्वेडिग कमेटी ने लाटरी के माध्यम से 92 दुकानो का किया आंवटन, नैनी काटन मिल मिर्जापुर रोड पर काटन मिल वेन्डिग जोन के लिए मेवालाल बगिया से सनी मन्दिर तक के पटरी दुकानदारों को चिंहित वेन्डर जोन में 134 पटरी दुकानदारों को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शहरी पथ विक्रेताओ के सहायतार्थ योजना के अन्तर्गत काटन मिल वेंडिग जोन में अस्थाई विस्थापन हेतु लॉटरी के माध्यम से 92 पंजिकृत पटरी दुकानदारो को अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय की अध्यक्षता में ताऊन वेन्डिग कमेटी के सदस्यो की उपस्थिती में लाटरी करायी गयी। जिसकी वीडियो ग्राफी फोटो ग्राफी भी करायी गयी। टी वी सी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी से कुछ पटरी दुकानदारो ने शिकायत की पिछले बीस सालों से दुकान लगा रहे उनका नाम सर्वे सूची में शामिल नहीं किया गया जब की 2016 की सर्वे पर्सी रजिस्ट्रेशन कापी मौजूद है। वेन्डर पूनम चौधरी ने नैनी जोन के बाहरी लोगों का नाम कैसे शामिल हुआ उन सभी की मजिस्ट्रे के माध्यम से जांच कराने की मांग की। लाटरी में पी ओ डूडा वर्तिका सिंह जोनल अधिकारी जे पी मौर्या अंशूमान गौड़ टाऊन वेडिंग कमेटी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी दीपा मिश्रा विमल गुप्ता मुकेश सोनकर विगुन तिवारी लीला वती पाण्डे गनेश गुप्ता मो० अनस नसीम लीलावती पाण्डे भोलेश्वर उपाध्या शिवम पाण्डे पूनम शुक्ला सहित नामित सदस्य उपस्थि रहे। लाटरी में मिली दुकानदारो ने पिछले कई वर्षों से इंतजार में थे कब मिलेगी दुकाने आज सपना साकार हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *