उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में सजी शिल्प हाट देश के कोने – कोने से आए स्वदेशी वस्तुओं की हो रही है खूब बिक्री
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के शिल्प हाट में देश के कोने-कोने से आए शिल्पकारों की वस्तुओं की खूब बिक्री हुई,उत्तर मध्य संस्कृतिक केंद्र में लगे शिल्प हाट में देश के कोने-कोने से आए स्वदेशी वस्तुओं की सैकड़ों स्टालें सजी हैं। बंगाल की काटन जामदानी साड़ी, उत्तर प्रदेश की बनारसी सिल्क साड़ी, भागलपुर के तसर सिल्क, पंजाबी फुलकारी पटियाला, और क्राकरी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, मेरठ के खेकड़ा का चादर, खुर्जा का पाटली, भदोही का कालीन, कन्नौज का इत्र, राजस्थान का बैग एवं जूते, पटियाला की जूती आदि वस्तुओं को खरीदार खूब पसंद कर रहे हैं तथा उसकी खरीदारी कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त होली से संबंधित अनेक वस्तुओं का बिक्री मेले में हो रहा है मेले में होली के शुभ अवसर पर भारतीय हथकरघा के वस्तुओं पर 25% डिस्काउंट किया गया है। साथ ही मेले में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है आज का दिन जहां एक तरफ भोजपुरी कार्यक्रमों एवं विविध नृत्य की प्रस्तुति की गई वही दूसरी तरफ अनेक विधा में गायन प्रस्तुत किया गया। प्रदेश के तथा प्रदेश के बाहर से आए कलाकारों के द्वारा मेले में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।