Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

हरदोई की पेंट फैक्ट्री का वर्चुअल उदघाटन मुख्यमंत्री ने किया,कैबिनेट मंत्री नंदी भी रहे शामिल

 हरदोई की पेंट फैक्ट्री का वर्चुअल उदघाटन मुख्यमंत्री ने किया,कैबिनेट मंत्री नंदी भी रहे शामिल

मुख्यमंत्री आवास 5 कालीदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  की अध्यक्षता में जनपद हरदोई के सण्डीला औद्योगिक क्षेत्र में 1000 करोड़ के निवेश से 37 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित बर्जर पेन्ट्स ग्रुप की सबसे बड़ी मल्टी प्रोडक्ट पेंट फैक्ट्री के वर्चुअल लोकार्पण समारोह में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी शामिल हुए।

जिसके लिए वर्ष 2020 में बर्जर पेन्ट्स द्वारा कोविड काल के बेहद चुनौतीपूर्ण समय में प्रदेश सरकार की त्वरित निवेश नीति के तहत निवेश किया गया और रिकार्ड 30 माह में इस इकाई का आज संचालन शुरू हो गया।

यह प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास के प्रति मुख्यमंत्री के कमिटमेन्ट का प्रमाण है। जिससे हरदोई के साथ ही आस-पास के जनपदों की महिलाओं और युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर आईआईडीसी मनोज कुमाार सिंह, प्रमुख सचिव  नरेन्द्र भूषण, अनिल सागर , बर्जर पेन्ट्स इण्डिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ अभीजीत रॉय, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी जी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *