जिलाधिकारी ने खुशरूबाग सबस्टेशन सहित कई अन्य सब स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए स्थिति का लिया जायजा
रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री
जिलाधिकारी ने खुशरूबाग के अधिशाषी अभियंता द्वारा लापरवाही बरते जाने पर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को खुशरूबाग विद्युत उपकेन्द्र/सबस्टेशन सहित अन्य सब स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अवरोध उत्पन्न करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने खुशरूबाग के अधिशाषी अभियंता द्वारा लापरवाही बरते जाने पर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी अधिशासी अभियंताओ को निर्देश दिया है कि उनके क्षेत्र में कहीं पर भी विद्युत आपूर्ति व पानी की सप्लाई में समस्या उत्पन्न न होने पाए अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, सिटी मजिस्टेट सत्यप्रिय सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।