महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने किया अंतर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता (संगीत) का आयोजन
रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
संपूर्ण भारतीय रेल के 200 कलाकार कर रहे प्रतिभाग
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में दिनांक 17.03. 2023 से 18.03.2023 तक अंतर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता (संगीत) – 2022 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सतीश कुमार, महाप्रबंधक एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती रूबी रानी सिंह, अध्यक्षा, उमरे महिला कल्याण संगठन उपस्थित रहें। इस अवसर पर संगीत की 04 विधाओं यथा सुगम गायन, शास्त्रीय गायन, सुगम वादन तथा शास्त्रीय वादन में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल के विभिन्न जोनों के लगभग 200 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
दिनांक 17.03.2023 को सुगम गायन एवं शास्त्रीय गायन की प्रतियोगिता संपन्न की गयी। सुगम गायन के निर्णायक के रूप में उस्ताद शमशाद अहमद खान, प्रयाग संगीत समिति एवं श्री श्याम लाल विद्यार्थी, प्रयाग संगीत समिति एवं शास्त्रीय गायन के निर्णायक के रूप में श्री राम शंकर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी एवं श्री सुरेन्द्र कुमार, प्रयागराज विश्वविद्यालय उपस्थित रहे ।
प्रतियोगिता का आयोजन उमरे सांस्कृतिक संगठन के सौजन्य से संपन्न कराया जा रहा है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष, उमरे सांस्कृतिक संगठन, संजय कुमार वंशल उपाध्यक्ष, उमरे सांस्कृतिक संगठन एवं सुश्री गार्गी उमराद, सचिद उमरे सांस्कृतिक संगठन, सभी विभागाध्यक्ष, कार्मिक विभाग के सभी अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे । उदघाटन समारोह के दौरान मंच का संचालन मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ, उपमुख्य कर्मिक अधिकारी / नि. एवं औ.स. द्वारा किया गया।