उमेश पाल हत्याकांड की पैरवी कर रहे वकील विजय मिश्रा ने की अशरफ से मुलाकात
फाइल फोटो
प्रयागराज हाई कोर्ट और जिला कचहरी में बाहुबली पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ से बरेली जेल पहुंच कर मुलाकात की। वकील विजय मिश्रा ने जेल स्टाफ और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में माफिया अतीक अहमंद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ से मुलाकात की। माना जा रहा है कि वकील इस मुलाकात के बाद अशरफ का पक्ष प्रयागराज कोर्ट में रखेंगे।
अशरफ ढाई साल से बरेली जिला जेल में बंद है। प्रयागराज से जिला जेल पहुंचे अतीक परिवार के वकील विजय मिश्रा ने अशरफ से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक दोनों में कानूनी मुद्दों पर चर्चा हुई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला ने बताया कि मुलाकात को लेकर कोर्ट का निर्देश था। सभी विधिक प्रक्रिया पूरी कराते हुए मुलाकात कराई गई।