विद्युत विभाग की पूर्व घोषित हड़ताल के बाद वैकल्पिक व्यवस्था में सरकार नाकाम – सैय्यद इफ्तेखार हुसैन
सपा नेताओं व अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,पुराना शहर सब से ज़्यादा प्रभावित-बूंद बूंद पानी को तरस रहे लोग,बिजली व्यवस्था सुनिश्चित न करने पर जन आन्दोलन की दी चेतावनी
प्रयागराज-विद्युत विभाग द्वारा पूर्व घोषित हड़ताल और सरकारी तंत्र द्वारा प्रतिदिन यह बयान देने की वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है जो फर्ज़ी रही और शहर के पुराने इलाकों के साथ तमाम ग्रामीण इलाकों में भी बिजली न रहने और पानी के न आने से त्राहि त्राहि मची है लेकिन बिजली विभाग के आलाधिकारी व प्रशासनिक स्तर के लोग जनता का फोन नं उठा रहे हैं और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।उक्त आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी प्रयागराज के महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने सैकड़ों सपा नेताओं व अधिवक्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाज़ी करते हुए ज्ञापन सौंप कर तत्काल प्रभाव से शहर के पुराने इलाकों में पटरी से उतरी बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की वहीं चेतावनी भी दी की अगर जल्द से जल्द जनहित को देखते चरमराई बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ नहीं किया गया तो सपाई जन आन्दोलन को बाध्य होंगे।महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ने कहा पवित्र रमज़ान और नवरात्र क़रीब है ऐसे में सरकार हठधर्मिता छोड़ कर बिजली कर्मचारियों की जायज़ मांगों पर विचार कर समस्या का समाधान करें वहीं रवीन्द्र यादव ने कहा छोटा बघाड़ा , गोविंदपुर ,शाहगंज , कल्याणी देवी ,करैली ,सब स्टेशन से जुड़े लगभग सैकड़ो मुहल्ले बिजली कटौती से प्रभावित हैं लोगों को बिजली न रहने से जहां पानी की किल्लत हो रही है वहीं लाईट न रहने के कारण मच्छर सोने नहीं दे रहे।लोगों की नींद हराम हो गई है।अमित यादव ने सरकारी तंत्र से अस्पतालो मे भर्ती मरीजों के जीवन संकट को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक सब स्टेशन पर वैकल्पिक कर्मचारियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।ज्ञापन सौंपने वालों में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , रविन्द्र यादव ,बृजेश यादव , किताब अली ,लल्लन पटेल ,विशाल निषाद एडवोकेट ,शिवशंकर विश्वकर्मा ,लालजी यादव ,धीरेंद्र यादव ,गुफरान मालिक ,अमर कुमार ,कपिल यादव ,इरशाद अहमद ,सागुल अहमद ,सुनील यादव (सोनू) ,के के यादव ,जय भारत प्रताप ,अमित यादव ,जफर अहमद आदि शामिल रहे।वहीं करैली में गड्ढा कालोनी ,जफीर की पुलिया ,बाराह मार्केट सहित अन्य क्षेत्रों में शुक्रवार को दिन में तीन बजे से गई बिजली जाने से लोग त्राहि त्राहि करते रहे पानी न रहने से भी काफी लोग सड़कों पर आ गए।समाजसेवी नदीम अली लगातार सिटी मजिस्ट्रेट बिजली विभाग के अधिकारियों , बिजली विभाग के मंत्री सहित तमाम आला स्तर पर फोन कर समस्या से अवगत कराने और समाधान के लिए कोशिश करते रहे।लेकिन किसी ने न तो फोन रिसीव किया और न ही संज्ञान लिया।बड़ी मुश्किल से दौड़ भाग के बाद रात्रि एक बजे कुछ क्षेत्रों में बिजली तो आ गई लेकिन कुछ क्षेत्र अंधकार में डूबे रहे।नगर निगम से टैंकर मंगवा कर पानी की वैकल्पिक व्यवस्था समाजसेवी नदीम अली ने की तो थोड़ी राहत क्षेत्रीय लोगों को हुई वहीं शनिवार को फिर बिजली ने धोका दे दिया।लोग करैली पावर हाउस पर सड़क जाम कर बैठ गए जिन्हें समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया गया।