योगी की सरकार छात्रों की सच्ची हितैषी है -अनामिका
उत्तर प्रदेश सरकार की बहुत महात्वाकांक्षी योजना टेबलेट का बंपर वितरण इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूलर टेक्नोलॉजी प्रयागराज में किया गया।कुल 651 विधार्थियों को सरकार की तरफ से छात्रों को टैबलेट दिये गये।
टेबलेट वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अनामिका चौधरी प्रदेश सचिव भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के सभी छात्रों के निर्बाध शिक्षा की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।अब छात्र टेबलेट द्वारा अपनी पढ़ाई को अच्छी तरह से तैयार करेंगे और उज्जवल भविष्य की तरफ अग्रसर होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ विमल मिश्रा जी ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अवधेश निषाद महानगर संयोजक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन भारत सरकार उपस्थित रहे।
टेबलेट वितरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उमाशंकर वर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के संयोजक कैप्टन सुनील निषाद,सजल कुमार, छात्र कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश, मुख्य नियंता आर के सिंह, डॉ महेश चन्द्रा, प्रवक्ता गण विनोद तिवारी,रमेश विंद, कैप्टन दिव्य प्रकाश गोस्वामी,एस एन धूसिया, ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी एस पी सिंह, मृदुल पांडेय,बी के त्रिपाठी के साथ अंतिम वर्ष के छात्रों मुकेश पाल,अभिनव यादव एवं पूरी टीम ने भी सहयोग किया।