Monday, December 23Ujala LIve News
Shadow

प्रयागराज में रोटरी तथा रोटरैक्ट क्लबों का रक्तदान महादान का आयोजन 19 मार्च को

Ujala Live

प्रयागराज में रोटरी तथा रोटरैक्ट क्लबों का रक्तदान महादान का आयोजन 19 मार्च को


हर साल की तरह रोटरी और रोटरैक्ट क्लब द्वारा विश्व रोटरैक्ट सप्ताह मनाया जा रहा है, ‘महादान 8.0’ के बैनर तले 13 से 19 मार्च 2023 तक विश्व भर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पिछले 8 वर्ष से चल रहे इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम में अब तक 1000 से ज्यादा कैंप एवं एक लाख से ज्यादा ब्लड यूनिट एकत्र हो चुकी हैं। इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करने की जिम्मेदारी रोटरी मंडल 3120 को दी गई है।
रोटरैक्ट तथा रोटरी क्लब साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं जिसमें महादान प्रकल्प के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस मुहिम के तहत विश्व भर में 1000 कैंप एवं 75000 यूनिट एकत्र करने की योजना है।
मेडिकल साइंस के अनुसार, रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है, यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है। इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है, रक्तदान करने से शरीर में रक्त बढ़ाने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा अधिक स्वस्थ होती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो कि दिल की सेहत के लिए काफी अच्छा है रक्तदान करने से शरीर में नया खून और नई सेल्स बनते हैं जो रक्त को पतला करते हैं।
कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में तीन बार बिना किसी परेशानी के रक्तदान कर सकता है।

शहर प्रयागराज में रक्तदान आयोजन का यह कार्यक्रम, प्रयागराज के सभी रोटरी तथा रोटरैक्ट क्लबों के माध्यम से *रोटरी प्रयागराज संगम* द्वारा 19 मार्च 2023 को प्रातः 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन ब्लड बैंक में किया जाएगा । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रयागराज शहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पांडे रहेंगे ।
प्रयागराज शहर के सभी शहरवासियों से विनम्र अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करें जिससे किसी को नया जीवन प्रदान करने में अपना अमूल्य सहयोग दें।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें