Monday, December 23Ujala LIve News
Shadow

बढ़े हुए गृहकर, जलकर के विरोध में गरजे कांग्रेसी

Ujala Live

बढ़े हुए गृहकर, जलकर के विरोध में गरजे कांग्रेसी


प्रयागराज। शहर कांग्रेस कमेटी ने आज बढ़े हुए गृह कर एवं वाटर टैक्स के विरोध में नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन किया।
उक्त अवसर पर कांग्रेसियों ने धरना स्थल पर सभा भी की सभा में बोलते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन ने कहा कि नगर निगम द्वारा परिवर्तन, परिवर्धन के बहाने हाउस टैक्स वाटर टैक्स सीवर टैक्स में अत्यधिक वृद्धि कर दी गई है जबकि नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम द्वारा प्रदत मूलभूत नागरिक सुविधाओं की निरंतर उपेक्षा की जा रही है। श्री अंशुमन ने कहा कि शहर के विभिन्न मोहल्लों में साफ सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है मच्छरों का प्रकोप जारी है शहर के विभिन्न मोहल्लों में मुख्य सड़कें गलियां क्षतिग्रस्त हैं स्ट्रीट लाइट जगह-जगह बुझी है वर्तमान में नागरिक हाउस टैक्स वाटर टैक्स सीवर टैक्स में हुई वृद्धि से परेशान है। इसके बाद अपर नगर
आयुक्त को एक ज्ञापन भी कांग्रेसियों ने सौंपा। जिसमें यह मांग की गई है कि नगर निगम द्वारा बढ़ाए गए गृह कर को समाप्त किया जाए तथा नया गृहकर मूल्यांकन नगर निगम चुनाव 2023 के उपरांत निर्धारण की कार्यवाही की जाए। गृहकर में नागरिकों को राहत हेतु ओटीएस योजना लागू की जाए वित्तीय वर्ष 2020 से नियम विरुद्ध बढ़ाए गए वाटर टैक्स वृद्धि को समाप्त किया जाए तथा नियमानुसार वाटर टैक्स निर्धारण सुनिश्चित किया जाए। मच्छरों के प्रकोप से नागरिकों को निजात दिलाया जाए ।नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों गलियों को मरम्मत कराई जाए। नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार दूर किया जाए।
उक्त अवसर पर सर्वश्री उज्जवल शुक्ला, बाबा अभय अवस्थी, मोहम्मद असलम, मुकुंद तिवारी, परवेज अंसारी, अनूप सिंह, नफीस अनवर, मोहम्मद शहाब, अशोक सिंह, जिया उबैद,रवि प्रकाश,अल्पना निषाद,मीरा देवी,मोहम्मद इरफान, मानस शुक्ला, सत्या पांडेय, इरशाद उल्ला,निशांत रस्तोगी, राकेश श्रीवास्तव,मोहम्मद शहाब, इशरत अली, चमन रावत,विनोद दिक्षित, रेयाज अहमद,राज कुमार सिंह रज्जू, राम मनोहर मनोरथ सरोज, राज कुमार शुक्ला, संजय सिह,नयन कुशवाहा,इशतियाक अहमद,अजेंद्र गौड़, दत्तात्रेय त्रिपाठी, विनोद सिंह,राकेश पाठक,अंजुम नाज,विनय पाण्डेय, अबदुल कलाम आजाद, अफरोज अहमद, परवेज मिर्जा, भरत लाल, राज कुमार कुशवाहा, रमेश सोनकर, शिव शंकर मिश्रा,नूरूल कुरैशी, निजामुद्दीन, प्रदीप वर्मा,आशा देवी,शीला रावत,भरत लाल, रमेश सोनकर,आशीष यादव,सतीश श्रीवास्तव, फहीम खान,मोहम्मद अरमान, मोनीता सक्सेना, मुनना यादव,गुलशन नेता,सोम राज वर्मा, आदि ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें