Monday, December 23Ujala LIve News
Shadow

हजरत ख्वाजा जियाउद्दीन रहमतुल्लाह अलैहे का दो रोजा सालाना उर्स हुआ संपन्न

Ujala Live

हजरत ख्वाजा जियाउद्दीन रहमतुल्लाह अलैहे का दो रोजा सालाना उर्स हुआ संपन्न

देश की तरक्की व मुल्क मैं आपसी भाईचारे के लिए की गई दुआएं

प्रयागराज। हजरत ख्वाजा जियाउद्दीन रहमतुल्लाह अलैहे का दो रोजा सालाना उर्स मुबारक 19 या 20 मार्च को कोतवाली परिसर में मनाया गया
जिसमें 19 मार्च रविवार को फज्र की नमाज़ के बाद कुरान खानी से उर्स का आगाज हुआ और 10 बजे गुस्ल की रस्म को अदा किया गया बाद नमाज ईशा रात्रि 8:00 बजे से महफिले मिलाद का आयोजन हुआ मिलाद ए मुस्तफा में आये शायरों ने अपने कलाम से आये हुए जायरीनों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया
मिलाद ए मुस्तफा में उलमा ए इकराम इस्लामी तकरीर से लोगों को नबी के बताए रास्ते पर चलने की नसीहत दी
उर्स के दूसरे दिन सोमवार को रात बाद नमाज मगरिब फातिहा वा बाद नमाजे ईशा रात 8:00 बजे से महफिले शमा का आयोजन किया गया जिसमें काकोरी से आए हुए कव्वाल पप्पू काकोरी ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए अकरम शगुन ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया उनके कलाम पर नजराना पेश किया महफिले शमा की सदारत दरबारे सफ़वी के सज्जादा नशीन अलहाज हकीम रिजवान हामिद सफ़वी साहब ने किया इस मौके पर कई खानखाओ के गद्दी नशीन मौजूद रहे महफिले शमा का दौर सोमवार की देर रात तक चलता रहा महफिले शमा की समाप्ति के बाद दुआ में मुल्क की तरक्की वह आपसी भाईचारे की के लिए दुआ की गई इस मौके दूरदराज से आए मेहमानों लिए उर्स कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद महबूब दावर ने लंगर का इंतजाम किया था जिसमें लोगों को तबर्रुक भी दिए गए
इस मौके पर मोहम्मद आमिर मुन्नू भाई शाहनवाज युसूफ कमाल अनिल कसेरा संदीप कुमार केसरवानी तेज बहादुर सिंह शाहनवाज याकूब रशीद भाई रहिद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें