Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

होली मिलन समारोह में कवियों ने हास्य व्यंग की करी फूहार तो लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों की बौछार से झलकाया प्यार

होली मिलन समारोह में कवियों ने हास्य व्यंग की करी फूहार तो लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों की बौछार से झलकाया प्यार

महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने दीप प्रज्ज्वलित कर होली मिलन का किया आग़ाज,इलाहाबाद बैटरी वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक उत्सव और होली मिलन मे हास्य व्यंग की कविताओं से लोगों के हंसते हंसते हुए चेहरे लाल,सिविल लाइंस के हेस्टिंग्स रोड स्थित एक एक हॉल में इलाहाबाद बैटरी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से कवि सम्मेलन में कवियों ने एक से बढ़ कर एक कविता सुना कर लोगों को लोट पोट कर दिया।सबसे पहले मुख्य अतिथि महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी , पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल और डिप्यूटी मेयर अखिलेश गुप्ता ,अनिल कुमार झल्लर का कार्यक्रम आयोजक वह संस्था के अध्यक्ष पंकज किशोर गुप्ता ,सचिव अर्जुन गुप्ता व खजांची अर्जुन जयसवाल ने बुके भेंट कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।कवि शैलेश मधुर ,कवि नरकंकाल ,कवि सलीम बनारसी ने हास्य की फूहारों से जमकर गुदगुदाया , एसोसिएशन के सदस्यों ने ब्रज की होली खेली।एक तरफ श्रोता कवियों की कविताओं का आनन्द लेते रहे तो दूसरी ओर लोगों पर फूलों की पंखुड़ियों की रंग बिरंगी एकता और भाईचारे की बौछार होती रही। कार्यक्रम में अरविंद जायसवाल,सुमित वर्मा ,अनमोल भटनागर ,नितिन गुप्ता ,वसीम अहमद ,विनोद कुमार ,ज़ुबैर भाई ,दिलीप सिंह ,गौतम राज ,नीरज जायसवाल ,मनीश शर्मा ,रहमान अशरफ , प्रहलाद ,राहुल ,संदीप जायसवाल ,आशीष बनर्जी ,प्रवीन अग्रवाल ,जसवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *