प्रयागराज की साहित्यिक धरोहरों को समर्पित होगा यह कवि सम्मेलन- गणेश केसरवानी
काव्य चकल्लस 2023 21 मार्च को आगामी 21 मार्च को कीडगंज में आयोजित काव्य चकल्लस के अंतर्गत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिस के सूत्रधार आयोजक काव्य चकल्लस आयोजन समिति के गणेश केसरवानी जी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण दुनिया के नामचीन रचनाकार उसके प्रखर हस्ताक्षर डॉ हरिओम पंवार, डॉ अनामिका जैन, अंबर ,जी एवं डॉ विष्णु सक्सेना जी होंगे साथ ही बड़ोदरा से श्वेता सिंह डंडा बनारसी सहित प्रयागराज के गौरव गीतकार शैलेंद्र मधुर, कवि सम्मेलन का संचालन प्रख्यात उद्घोषिका डॉक्टर आभा श्रीवास्तव एवं अमित जौनपुरी योगेश झमाझम नजर इलाहाबादी अपने काव्य पाठ से उक्त आयोजन को गौरवान्वित करेंगे। श्री गणेश केसरवानी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य जी एवं विशिष्ट अतिथि में सांसद विधायक गण मौजूद रहेंगे। माननीय केशव प्रसाद मौर्य रचनाकारों का सम्मान करेंगे। उन्होंने ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी काव्य चकल्लस 2023 प्रयाग के साहित्यिक इतिहास को बलवती करने पर अग्रसर है । उन्होंने कहा कि कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय पंक्तियों के साथ-साथ हास्य सिंगार का समावेश भी किया गया है यह अपने आप में एक अनूठा कवि सम्मेलन हैं जो प्रयाग की गरिमा को और हिंदी साहित्य की वाचिक परंपरा को कविता की वाचिक परंपरा को जीवंत करने का प्रयास किया है। श्री गणेश केसरवानी बताया कि हरिवंश राय बच्चन सूर्यकांत त्रिपाठी निराला महादेवी वर्मा धर्मवीर भारती सुमित्रानंदन पंत सुभद्रा कुमारी चौहान गणेश शंकर विद्यार्थी भवानी प्रसाद मिश्र डॉक्टर जगदीश गुप्त जैसे मूर्धन्य साहित्यकारों को समर्पित कवि सम्मेलन होगा।
