Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या हुए BJP राकेश शुक्ला के आवास पर सहभोज में

Ujala Live

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या हुए BJP राकेश शुक्ला के आवास पर सहभोज में

निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,कहा प्रयागराज नगर निगम समेत सभी 17 नगर निगमों में जीत दर्ज करेंगे,पूरे प्रदेश में भाजपा के सुशासन और कानून व्यवस्था का कमल खिलने जा रहा है,प्रयागराज में पार्टी ने गरीब कार्यकर्ता गणेश केसरवानी को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है,निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है,जनता भी कार्यकर्ता की तरह चुनाव लड़ रही है,नगर पालिका और नगर पंचायतों के चुनाव में भी बीजेपी स्वर्णिम इतिहास रचेगी,2024 के लोकसभा चुनाव में भी 80 में से 80 सीटें जीतेंगे,13 मई को सपा, बसपा कांग्रेस गई का नारा दिया जा रहा है,कहा 2019 का कुंभ झांकी था लेकिन 2025 के महा कुंभ में पूरी पिक्चर दिखायेंगे,महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं साधु-संतों को अविरल और निर्मल गंगा का प्रवाह मिलेगा,प्रयागराज दुनिया की सबसे सुंदर शहरों में शुमार होगा,प्रयागराज ने विकास का नया कीर्तिमान स्थापित किया है,आज प्रयागराज सड़क, रेल हवाई और जलमार्ग से जुड़ गया है,कहा सपा में भगदड़ मची हुई है, बसपा पूरी तरह से कहीं नहीं दिख रही है,जबकि सपा समाप्तवादी पार्टी और बसपा बिल्कुल समाप्तवादी पार्टी बनकर रह गयी है,डिप्टी सीएम ने कहा कि जो अच्छे लोग हैं वो पार्टी में आएंगे,डिप्टी सीएम ने जनता से अपील की डबल इंजन की सरकार में तीसरा इंजन लगाना है,कहा प्रयागराज नगर निगम में महापौर के साथ ही पार्षद का भी बहुमत होगा,कहा जो लोग भगवान राम के अस्तित्व को निकारते थे आज बैकफुट पर है,भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का असंभव काम किया,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी समान नागरिक संहिता लागू करने पर सही समय पर विचार करेगी,डिप्टी सीएम ने सपा के वोटों के ध्रुवीकरण करने के आरोपों को भी नकारा,कहा बीजेपी वोटों के ध्रुवीकरण नहीं बल्कि विकास में यकीन करती है,डिप्टी सीएम ने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया,कहा सरकार उमेश पाल के परिजनों के साथ खड़ी है,सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव मदद भी करेगी।

नगर निगम चुनाव प्रयागराज के संदर्भ में आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य  की पत्रकार वार्ता आज ऑकलैंड रोड, अशोक नगर, निकट तपोवन पार्क स्थित BJP नेता राकेश शुक्ला के आवास पर संपन्न हुई।

इस अवसर पर प्रयागराज की सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, फूलपुर सांसद माननीया केशरी देवी पटेल जी, भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी गणेश केसरवानी, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक दीपक पटेल,अवधेश गुप्ता, कमलेश पासवान ,उपाध्यक्ष भाजपा काशी क्षेत्र, रवि वरूण केसरवानी,चुनाव संचालक, नगर निगम प्रयागराज, भजयुमो नेता शैलेंद्र मौर्य, पप्पू पांडे, सुशील मिश्रा, विजय पुरसवानीं, राजेंद्र मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, विजय भाई, योगेश शुक्ला, कंचन शुक्ला, आशीष गुप्ता, विजय द्विवेदी, विजय मिश्र, अनुराग पांडे, हर्षित मिश्रा, पदुम जायसवाल, कुमार नारायण , विवेक सिंह, हिमांशु मिश्र , तिलक तिवारी, विपिन तिवारी, वैभव भाई, राजीव चढढा जी, सौरभ राम सिंघानी, ऋषि मिश्र, अजय मिश्र, हिमांशु मिश्र, भाजपा के सम्मानित पदाधिकारीगण, कर्मनिष्ठ कार्यकर्ता, पत्रकार बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रेस वार्ता का संचालन भाजपा नेता राकेश शुक्ल ने किया, प्रेस वार्ता के उपरांत सभी मीडिया बंधुओं के साथ भोजन एवं चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें