निरंजन अंडर पास बंद होने से शहरियों खासकर व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
संगम नगरी प्रयागराज के पुराने शहर को सिविल लाइंस से जोड़ने वाले निरंजन अंडर पास को बंद किये जाने से पूरा शहर हलाकान हो गया।स्कूली बच्चे घंटों जाम में फंसे तो ऑफिस जाने वाले लेट पहुंचे।यह अंडर पास 100 दिनों के लिए अस्थाई रूप से बंद किया गया तो सारा लोड रामबाग और DSA ओवर ब्रिज पर आ गया लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था न सम्भाल पाने से यातायात पुलिस की दोनों जगह फजीहत हुई।40 डिग्री तापमान से लोग झुलसते देखे गए।निरंजन डॉट के पुल से सटे हुए दुकानदार तो एकदम परेशान दिखे उनकी दुकान के आगे बैरियर लगा दिए जाने से अर्जेंट मोहर और कपड़े लोग नही ले सके।दुकानदारों का आरोप है कि ठीकेदार ने उनकी दुकान के आगे बैरियर लगा दिया जिससे उनके कस्टमर अर्जेंट मुहर नही ले आये।
इसके साथ ही व्यापारियों ने ट्रैफिक पुलिस की नाकामी से खासी नाराजगी जताई।जाम की समस्या से व्यापारियों एवं नागरिकों में भारी आक्रोश दिखा। विभिन्न व्यापारी संगठनों एवं ट्रांसपोर्टरों की बैठक आगरा ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष अमर बस मुन्ना भैया के ट्रांसपोर्ट कार्यालय मुट्ठीगंज में संपन्न हुई बैठक में निरंजन पुल के अंडर पास बन्द होने के कारण लगभग 100 दिन के लिए निर्णय की ओर से नागरिकों के आवागमन पर रोक लगाने की घोषणा के बावजूद यातायात निरीक्षक नागरिकों को यातायात सुविधा किसी भी प्रकार से नही दे पा रहे हैं।लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए कोई व्यवस्था नही की गई।अंडर पास बंद होने की घोषणा के बावजूद आज फ्लाईओवर रामबाग से लेकर बहराना तक भीषण गर्मी के जाम की समस्या दिखाई पड़ी। जिससे व्यापारियों एवं नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष अमर वैश्य ने कहा कि रोडवेज बस अड्डा की समस्त बसों को रामबाग से बसों के आवागमन होने के कारण भीषण जाम की समस्या से नागरिकों को रूबरू होना पड़ा उन्होंने कहा कि सिविल लाइंस की ओर जाने वाले समस्त जनों को प्रशासन की ओर से रामबाग फ्लाईओवर से बहराना होकर दक्षिण क्षेत्र के नागरिकों के आवागमन हेतु रास्ता नहीं है इसलिए राम बाग फ्लाईओवर नागरिकों के दो पहिया वाहनों तथा चार पहिया वाहनों को बहराना होकर जाने की जाए जिससे व्यवस्था यातायात की सही से संचालन हो सके उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि कुंभ मेले की तरह 100 दिन नगर में चलने वाली बसों संचालित करने के लिए प्रयास होना चाहिए जिससे नागरिकों की जाम की समस्या से निदान हो सके तथा व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित ना हो सके बैठक में मुख्य रूप से अशोक केसरवानी घनश्याम जायसवाल आनंद जायसवाल राजेश चौरसिया राजेश गुप्ता सागर शुक्ला फिरोज अली शिवम तिवारी दिलीप त्रिपाठी दिलीप यादव आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।