रेलवे और प्रशासन की अदूरदर्शिता से स्कूली बच्चे और व्यापारी बेहाल

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं अखिल भारतीय महिला मंडल की आवश्यक बैठक मुट्ठीगंज कार्यालय में संपन्न हुई। जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने निरंजन पुल के नीचे वाली सड़क पर आवागमन बंद किए जाने को रेलवे और प्रशासन की बहुत बड़ी विफलता और अदूरदर्शिता बताया और घोर आश्चर्य और असंतोष व्यक्त करते हुए इसे भयंकर लापरवाही ,गैर जिम्मेदार कृत करार दिया।
मित्तल ने कहा कि जब रेलवे को ओवर ब्रिज बनाना था तो इसके लिए पहले से प्लानिंग करके, योजनाबद्ध तरीके से भीषण उत्पन्न होने वाली समस्या का उपाय करने के बाद ही आवागमन बंद करना चाहिए। क्या जिला प्रशासन को इस बात का अंदेशा नहीं था की स्कूल की छुट्टी के समय छोटे-छोटे बच्चे भयंकर जाम में फस कर रोने लगेंगे ? क्या मार्ग बंद से प्रभावित व्यापारी 100 दिन अपना व्यापार बंद करके किस प्रकार से अपने परिवार का भरण पोषण करेगा??? शहर का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग जिस पर नगर का ना केवल व्यापार बल्कि स्कूल कॉलेज आश्रित है, उसको अचानक बंद कर देने से ना केवल यातायात व्यवस्था चरमरा गई बल्कि व्यापार भी बदहाली के कगार पर पहुंच गया। अभी तो केवल 3 दिन हुए हैं और व्यापारियों के समक्ष रोजी रोटी विकट समस्या उत्पन्न हो गई ,100 दिन में व्यापारी का क्या हाल होगा? इसका अंदाजा लगाया जा सकता! महिला जिला प्रभारी रत्ना जयसवाल ने अधिकारियों को कोसते हुए तत्काल इसका समाधान निकालने की अपील की ,उपाध्यक्ष श्वेता मित्तल ने रेलवे के उच्च अधिकारियों और रेल मंत्री से अपील की है कि जब तक निरंजन पुल बंद है तब तक रामबाग रेलवे क्रॉसिंग की नीचे की सड़क खोल दी जाए जो कि उनके अधिकार क्षेत्र में है ।संगठन मंत्री रमन गुप्ता जय हिंद ने आंखों देखी व्यथा बताते हुए कहा कि पैदल चलने वाले बुजुर्ग और बच्चों को भी रामबाग ओवर ब्रिज पर चढ़ना और उतरना अत्यधिक पीड़ादायक सिद्ध हो रहा! उपाध्यक्ष अनूप केशरवानी ने जानकारी दी बैहराना सीएमपी डॉट का पुल यातायात दबाव को झेल नहीं पा रहा है और व्यवस्था चरमरा गई है ! उपाध्यक्ष सरिता खुराना ने आपबीती बताते हुए कहा कि शादी बरात को ओवरब्रिज से नहीं ले जाया जा सकता जबकि ज्यादातर गेस्ट हाउस रेलवे लाइन के उस पार हैं। अंत में लालू मित्तल ने रेलवे पर अनाप-शनाप मद मे करोड़ों रुपए बर्बाद करने का आरोप लगाया कि कैसे अदूरदर्शिता के कारण नया बना हुआ स्काईवॉक तोड़ा जा रहा है। बैठक में कमलेश यादव ,राम जी जैन, मीनू गुप्ता, कविता जयसवाल, सुनीता केसरवानी, अर्चना मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।
