झूसी में हुई सवा लाख की चोरी CCTV में कैद

नकाब पोश चोरों ने झूसी पुलिस को दी बड़ी चुनौती।नकाब पोश चोरो ने त्रिवेणी पुरम झूसी में दिनेश चंद्र मिश्रा के घर पर रात डेढ़ बजे चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया।4 चोरों को घर के CCTV ने कैद कर लिया।इनमें से एक चोर ने गुटखा थूकने के लिए अपना मुंह खोला जिससे उसका चेहरा दिखाई दिया।अब इस चोर के चेहरे को देखकर पुलिस चोरों के गैंग तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। दिनेश मिश्रा के घर में लोग दूसरी मंजिल पर गहरी नींद में सोते रहे और चोर चोरी करके आराम से निकल गए।
घर वालों को चोरी का पता सुबह चला जब लोग जागे घर का 2 दरवाजा टूटा मिला
चीरों ने रजिस्ट्री के पेपर, चेक बुक और नकदी पर हाँथ साफ कर दिया।यह पूरी घटना त्रिवेणीपुरम झूसी की है।फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
