एंकर,संगम नगरी प्रयागराज के गंगा पार इलाके के सोरांव थाना क्षेत्र में शनिवार को रामबाबू पटेल की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए पुलिस ने दावा किया हे कि रामबाबू पटेल की हत्या उसके सगे बड़े भाई ब्रह्मदीन पटेल ने जमीनी विवाद में कराई थी। ब्रह्मदीन पटेल ने दो हत्यारों को दो लाख की सुपारी देकर अपने भाई की हत्या कराई। पुलिस और एसओजी ने मृतक के भाई ब्रह्मदीन पटेल और एक अभियुक्त दिनेश कुमार पासी को शिवगढ़ चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरा आरोपी मुलायम पाल फरार है।
एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के बुदौना के रहने वाले दिनेश कुमार पासी और मुलायम पाल ने रामबाबू पटेल की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने राम बाबू पटेल को प्लाट दिखाने के बहाने बुलाया और उसे ग्राम सराय बाहर से बगीचे में ले जाकर सिर पर फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी और उसी बाग में आला कत्ल छिपाकर फरार हो गए। हत्या के बाद दोनों शातिर अपराधियों ने रामबाबू की बाइक और मोबाइल लेकर चले गए। उन्होंने मोबाइल का सिम और बैटरी रास्ते में तो तोड़ दी और मोबाइल को वन विभाग कार्यालय पडिला के सामने स्थित जंगलों में छिपा दिया। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर आला कत्ल सब्बल, मोबाइल और बाइक बरामद कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल के मुताबिक जल्द ही तीसरे हत्यारोपी मुलायम पाल को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।