मदर्स डे पर आयोजित किया गया रक्त दान महादान शिविर,महादान में 204 यूनिट खून दिया महादनियों ने
लाल मिंट इवेंट्स और म्यूजिंग्स (musings) ने इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में महा रक्त दान शिविर का आयोजन इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की बिल्डिंग में आयोजित किया गया।इस अवसर पर AMA के अध्यक्ष सुबोध जैन ने खुद रक्त दान करके इसकी महत्ता को बताया साथ ही जो लोग रक्तचाप सही ना होने के कारण रक्तदान नहीं कर सके उनको निःशुल्क परामर्श एवं सलाह दी।इस अवसर पर म्यूजिंग्स से श्रुति जैन,मिंट इवेंट्स से निवेश मित्तल, प्रिया, सचिनउपस्थित रहे।साथ ही रक्तसंकल्प- तरुण मित्तल, रवित सचदेव, अँकुर गुप्ता।
रोटरी इलाहाबाद ग्रैंड- फ़ैज़ा जीशान, अस्तित्व अग्रवाल, मनीष गुप्ता, ऋषि राज मिश्रा और सुगंध वार्षणे,रोटरी इलाहाबाद प्लैटिनम- नितिन चोपड़ा, संदीप जैन, पीयूष अग्रवाल, रितेश सिंह।
व्यापार मण्डल की तरफ़ से लालू मित्तल के साथ 4 लोगों ने रक्त दान किया।इस मेगा रक्त दान शिविर में शहर के प्रतिष्ठित यू ट्यूब चैनल उजाला लाइव ने भी सहयोग किया।204 यूनिट ब्लड कलेक्ट होने पर उजाला लाइव की टीम और एडिटर इन चीफ आलोक मालवीय ने आयोजकों को बधाई दी।
लाल 2.0 के नाम से आयोजित रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें कई सारे सामाजिक संगठनों जैसे रॉबिन हुड आर्मी, रोटरी, पुलिस मित्र, सक्तसंकल्प, इत्यादि को एक साथ लाने का प्रयास किया गया।पिछले वर्ष के संस्करण में इन्होंने 253 यूनिट रक्तदान करवाया था और इस वर्ष इस आँकड़े के आगे जाने का लक्ष्य रखा गया था जो पूरा नही हो पाया।यह रक्तदान शिविर हर वर्ष मातृदिवस पर मातृत्व को सम्मानित करने के विचार से मेगा शिविर लगाया जाता है। यह शिविर प्रयागराज का अभी तक का सबसे बड़ा निजी संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर है। इस कार्यक्रम को सिर्फ़ एक रक्तदान शिविर तक सीमित ना रखते हुए इसे एक भव्य आयोजन का रूप दिया गया और यह संदेश देने का प्रयास है की रक्तदान न सिर्फ़ एक सामाजिक कार्य है, बल्कि यह ऐसी चीज है जो निश्चित रूप से और निरंतर एक उत्सव के रूप में मनाई जानी चाहिए जिससे लोगो को बीच रक्तदान के लिए उत्साह निरंतर बना रहे।रक्त दानियों ने यह संकल्प लिया कि जब तक यह शिविर नहीं रुकने वाला जब तक प्रयागराज को पूर्णतः स्वैच्छिक रक्तदान वाला शहर नहीं बना देते। रक्तदान की इस मुहिम में अगर इनका विचार आपको भी अच्छा लगा हो तो कृपया इसमें जुड़े। इनका संदेश आगे पहुँचाने में मदद करें। आज या आगे कभी भी इस वर्ष और आने वाले हर वर्ष रक्तदान करें। साथ लोगों को स्वैक्षिक रक्तदान के लिये प्रेरित करें।