ICSE बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा में GHS की छात्रा ने देश में तीसरा और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
ICSE और ISC बोर्ड का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया गया है. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड दोपहर तीन बजे ICSE, ISC बोर्ड के 2023 जारी किए. इस साल ICSE क्लास का ओवरऑल पास प्रतिशत 98.94% रहा है जबकि ISC में 96.93% छात्र छात्राएं पास हुए हैं.आईसीएसई और आईएससी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी से मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी. इस साल 3 लाख से अधिक छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शमिलित हुए थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार था।
संगम नगरी प्रयागराज के प्रतिष्ठित कॉलेज गर्ल्स हाई स्कूल एंड कॉलेज की छात्रा ने 12 वीं की परीक्षा में जिले में टॉप किया तो देश भर में तीसरे स्थान पर रही।गर्ल्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल विनीता इसयूवीस ने सफल छात्रा को बधाई दी और अन्य छात्राओं को इस छात्रा से प्रेरणा लेने को कहा।इससे पहले भी गर्ल्स हाई स्कूल एंड कॉलेज की छात्राओं ने देश भर में प्रयागराज और गर्ल्स हाई स्कूल एंड कॉलेज का नाम रोशन कर चुकी हैं।इस वर्ष मारवा नसीब ने 12 वीं की परीक्षा में पूरे भारत में तीसरी रैंक हासिल की जबकि प्रयागराज में मारवा ने पहला स्थान हासिल किया है।मारवा ने पोलिटिकल साइंस में 100 में से 100 अंक,हिस्ट्री में 100 में से 100, हिंदी में 99,अंग्रेजी में 98,सोशियोलॉजी में 98 अंक के साथ 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।मारवा के पिता नसीब अहमद इंडियन बैंक में डिप्टी बैंक मैनेजर हैं और मां गौसिया नफीस गृहणी हैं।
गर्ल्स हाई स्कूल की ISC परीक्षा में 354 में 350 छात्राएं पास हुई जबकि ICSE की परीक्षा 323 में से 322 छात्राओं ने परीक्षा पास की ICSE में पास प्रतिशत 99.69% जबकि ISC में पास प्रतिशत 98.87% रहा।
