SMC की छात्रा सानवी श्रीवास्तव ने ICSE बोर्ड मे 10th क्लास मे 98.2% अंक प्राप्त किया

ICSE और ISC बोर्ड का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया गया है. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड दोपहर तीन बजे ICSE, ISC बोर्ड के 2023 जारी किए. इस साल ICSE क्लास का ओवरऑल पास प्रतिशत 98.94% रहा है जबकि ISC में 96.93% छात्र छात्राएं पास हुए हैं.आईसीएसई और आईएससी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी से मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी. इस साल 3 लाख से अधिक छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शमिलित हुए थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार था।
संगम नगरी प्रयागराज की सानवी श्रीवास्तव सेंट मेरीज कान्वेंट मे 10th की छात्रा है, ये बचपन से ही पढ़ने मे बहुत मेधावी छात्रा रही है।2014 मे जब सानवी 7 वर्ष की थी तब इनके पिता स्वर्गीय राजेश चंद्र श्रीवास्तव की हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया था,
पर सानवी ने कभी इस बात को अपनी कमजोरी नहीं बनाया ओर इसने इस बात को अपनी ताकत बना के पूरे मन ओर नियम से अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया।
इनकी माता शिखा श्रीवास्तव है जो की माननीय उच्च न्यायलय मे सहायक निबंधक के पद पर् कार्यरत है।सानवी अपनी सफलता का श्रेय सबसे पहले अपनी माँ शिखा श्रीवास्तव को एवम् अपने परिवार जनो को और फिर अपने गुरु जनो को देती है।विशेष तोर पे ये अपनी सफतला का श्रेय अपने मामा दीपक श्रीवास्तव और मामी शिवानी श्रीवास्तव जो की दोनो माननीय उच्च न्यायलय मे अधिवक्ता है उनको देती है।सानवी श्रीवास्तव ने ICSE बोर्ड मे 10th क्लास मे 98.2% अंक प्राप्त किये।सानवी आगे चल के सिविल सर्विसेस मे जाना चाहती है ओर देश की सेवा करना चाहती है।
सानवी की सफलता के मंत्र-
-शिक्षकों की सभी बातों को मानें।
-पढ़ाई पर फोकस करें।
-जो भी पढ़ें, अच्छे से पढ़ें।
-नियमित रूप से पढ़े ।
-सभी विषय पे ध्यान दे।
-पढ़ाई के साथ शारीरिक व्यायाम ओर खेल कूद को भी महत्व दे।
