GST सर्वे में व्यापारियों को परेशान ना करें सरली करण और सहयोग की अपेक्षा रखता है व्यापारी वर्ग…अनूप वर्मा
प्रयागराज जिला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल संबद्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल संरक्षक/अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष अनूप वर्मा ने संयुक्त बयान में कहा कि
16 मई से जीएसटी विभाग की तरफ से सभी पंजीकृत व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर प्लेस विजिट के अभियान में सम्मिलित अधिकारियों से व्यापारी यह अपेक्षा करता है कि एक बार व्यापारियों के साथ क्षेत्रवार व ट्रेडवार व्यापारियों के साथ संगोष्ठी कर सरलीकरण और व्यापारिक त्रुटि से अवगत कराया जाए ताकि व्यापारी वर्ग तनिक भी विभागीय कार्रवाई से भयभीत ना हो वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक केसरवानी ने कहा जो व्यापारी जीएसटी के दायरे में नहीं आता उसे इस दायरे से अलग किया जाना ही न्याय उचित है क्योंकि जीएसटी विभाग द्वारा 1 अगस्त 2023 से ई-इनवॉइस की सीमा 10 करोड़ से 5 करोड़ कर दी गई है जिससे प्रयाग राज के संपूर्ण व्यापारी इस जद में आ जाएंगे परंतु विभाग के द्वारा अभी तक नाही कोई ट्रेनिंग दी गई है और ना ही इस तरह की व्यवस्था के लिए कोई इंफ्रा या जानकारी जो कि व्यापारियों को विभाग के द्वारा पर्याप्त समय के रहते संपूर्ण जानकारी देनी चाहिए थी जिसका अभाव दिख रहा है तथा व्यापारियों के हित के अंतर्निहित नहीं है जिला कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी युवा नगर महामंत्री अंकित गुप्ता ने कहा समय-समय पर कोई ना कोई रोड या पुल जो पुराने शहर को सिविल लाइंस को जोडती है बंद कर दिया जाता है जिसकी वजह से व्यापार तथा सामान्य जीवन काफी हद तक प्रभावित होती है प्रयागराज जिला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों मे राजीवकृष्ण श्रीवास्तव,अनूप वर्मा, कुलदीप पांडे,विनय जी सोनी,सलमान अहमद,जूही जयसवाल,अर्चना केसरवानी,अंकित गुप्ता, अभिषेक केशरवानी,निखिल पांडेय,हरेंद्र सिंह लाली,बृजेश चौरसिया,राजेश केसरवानी, अरशद बालू,जमाल सेठ, विशाल पाठक,अवनीश शुक्ला,सोनू भरद्वाज, जसप्रीत सिंह राजा,अनवार अहमद,रुपेश चौधरी,सरदार चरणजीत सिंह,सौरभ जैन, आदि लोगों ने भाजपा के नवनिर्वाचित महापौर श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी जी को भारी मतों से विजई होने पर हार्दिक बधाई देते हुए प्रयागराज के तमाम व्यापारियों को धन्यवाद देते हुए यह आशा व्यक्त किया की 2024 के कुंभ को देखते हुए इस समस्या से निजात पाने के लिए पुराने शहर को सिविल लाइंस से जोड़ने के लिए एक ओवर ब्रिज का निर्माण आम जनमानस एवं व्यापारिक हित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र संगठन के द्वारा नवनियुक्त महापौर के द्वारा शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करेगा ताकि आम जनमानस एवं व्यापारियों को दोबारा इस तरह के संकट से रूबरू ना होना पड़े