व्यापारियों ने GST संशोधन सहित 2 माह तक भौतिक सत्यापन का किया विरोध
प्रयागराज जिला एवं महानगर उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ताओं ने जीएसटी संशोधन सहित 2 माह तक भौतिक सत्यापन का व्यापक विरोध,उठाये महत्वपूर्ण सवाल, प्रयागराज जिला एवं महानगर उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता/मुख्य वक्ता संरक्षक एवं अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया रहे संचालन एवं व्यवस्थापक जिला अध्यक्ष अनूप वर्मा ने बताया कि कर्नाटक सहित उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव के ठीक बाद केंद्रीय स्तर पर जीएसटी विभाग द्वारा विभिन्न संशोधन के माध्यम से आम और छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कि भ्रष्ट अधिकारियों की चौथ वसूली और अधिकारी राज की बढ़ोतरी, व्यापारियों का उत्पीड़न और शोषण के सिवा कुछ भी प्राप्त होने वाला नहीं है संगोष्ठी के दौरान सभी वक्ताओं और आम व्यापारियों की राय लेते हुए मुख्य वक्ता संरक्षक एवं अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटीभैया सहित जिलाध्यक्ष अनूप वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक केसरवानी वरिष्ठ महामंत्री एडवोकेट निखिल पांडेय कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी जिला महिला अध्यक्ष एडवोकेट जूही जायसवाल आदि वक्ताओं ने केंद्रीय और राज्य सरकारों सहित भाजपा नेतृत्व को भी पत्र एवं विभिन्न माध्यमों से कुछ महत्वपूर्ण सवालों से अवगत कराने का निर्णय लिया गया जिसमें साफ तौर पर सरकार की छवि बिगाड़ने वाले भ्रष्ट अधिकारियों की लाबी पर सख्त निगरानी और उनके निर्णयों की गंभीरता से समीक्षा कराने की गंभीर मांग रखी गई, जिसमें की मुख्य विषय इस प्रकार क्रमबद्ध तरीके से अंकित किया जाना है! !! जीएसटी अपडेट !!
1.सवाल? एक अगस्त 2023 से ,₹ 5 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर पर E- Invoiceअनिवार्य~31 जुलाई तक ये सीमा ₹ 10 करोड़ निर्धारित थी नोटिफिकेशनNo10/ 2023 दिनाँक 10 मई 2023 को जारी!+पब्लिक में आया 13 मई को,लगभग प्रत्येक छोटा व्यापारी भी अब इसके दायरे में उसके लिए जी का जंजाल! बगैर कंप्यूटर/इंटरनेट/एकाउंटिंग स्टाफ के संभव नहीं? निचले स्तर पर ज्यादातर सिंगल पर्सन व्यापारी,क्या नहाएंगा, क्या नीचोडेगा?#जबकि बीते अप्रैल माह में सिर्फ जीएसटी के अंतर्गत हम व्यापारियों ने दिए हैं सरकारी खजाने में रिकॉर्ड तोड़ ₹ 1 लाख 87 हजार करोड़ से भी ज्यादा”
2.सवाल?”16 मई 2023 से 2 महीने तक जीएसटी अधिकारियों के द्वारा पंजीकृत व्यापारियों के यहां पेलेस विजिट (भौतिक सत्यापन) किया जाना सुनिश्चित”
#GST नंबर क्या पहले बैगर स्थलिय सत्यापन के मिलने का प्रवधान था?नहीं,तो सत्यापन करने वाला सरकारी अधिकारी विश्वसनीय नहीं था?,या धांधले बाज था,? पहले उसे जेल भेजो,3.? “चुनाव तक व्यापारी सर माथे पर,चुनाव के बाद व्यापारी बही और खाते पर”,यह रिटर्न गिफ्ट कहीं भ्रष्टाचार से युक्त और कड़ी कार्यवाही से रुष्ट,भ्रष्ट अधिकारियों की लाबी का सरकार के खिलाफ अंदर खाने साजिश तो नहीं?
#4.? कर्नाटका कि पूर्व सरकार कहीं कोई ऐसी ही साजिश का शिकार तो नहीं ?