Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

मावरा नसीब ने प्रयागराजवासियों को किया गौरवान्वित:नन्दी

Ujala Live

मावरा नसीब ने प्रयागराजवासियों को किया गौरवान्वित:नन्दी

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला

मंत्री नन्दी ने आईसीएसई बोर्ड की टॉपर छात्रा मावरा नसीब को किया सम्मानित,छात्रा के घर जाकर इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर दी शुभकामनाएं।

नगर के प्रतिष्ठित कॉलेज गर्ल्स हाई स्कूल एंड कॉलेज की छात्रा ने 12 वीं की परीक्षा में जिले में टॉप किया तो देश भर में तीसरे स्थान पर रही।गर्ल्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल विनीता इसयूवीस ने सफल छात्रा को बधाई दी और अन्य छात्राओं को इस छात्रा से प्रेरणा लेने को कहा।इससे पहले गर्ल्स हाई स्कूल एंड कॉलेज की छात्राओं ने देश भर में प्रयागराज और गर्ल्स हाई स्कूल एंड कॉलेज का नाम रोशन कर चुकी हैं।इस वर्ष मारवा नसीब ने 12 वीं की परीक्षा में पूरे भारत में तीसरी रैंक हासिल की जबकि प्रयागराज में मारवा ने पहला स्थान हासिल किया है।मारवा ने पोलिटिकल साइंस में 100 में से 100 अंक,हिस्ट्री में 100 में से 100, हिंदी में 99,अंग्रेजी में 98,सोशियोलॉजी में 98 अंक के साथ 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।मारवा के पिता नसीब अहमद इंडियन बैंक में डिप्टी बैंक मैनेजर हैं और मां गौसिया नफीस गृहणी हैं।

इरादे अगर बुलंद हैं, लक्ष्य अटल है तो फिर मंजिल कहां दूर है… कुछ इसी लक्ष्य के साथ आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रयागराज का नाम पूरे देश में रोशन करने वाली और प्रयागराज वासियों को गौरवान्वित करने वाली छात्रा मावरा नसीब को आज उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उनके घर जाकर सम्मानित किया। उनके इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके परिजनों को भी बधाई दी।
मंत्री नन्दी ने आज छात्रा मावरा नसीब के म्योर रोड स्थित आवास पर जाकर शुभकामनाएं दी। वहीं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान मावरा नसीब के पिता नवीब अहमद व परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
छात्रा मावरा नसीब ने मंत्री नन्दी को बताया कि वे आईएएस बनना चाहती हैं। जिसके लिए वे अभी से ही तैयारी कर रहीं हैं। जिस पर मंत्री नन्दी ने उन्हें शुभकामनाएं दी। कहा कि आपके इस लक्ष्य को पूरा करने में कोई भी जरूरत होगी तो वे हर संभव मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें