Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल और कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने किया “उड़न दस्ते का गठन”

Ujala Live

 प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल और कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने किया “उड़न दस्ते का गठन”

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल एवं कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की संयुक्त बैठक राम भवन पर हुई।

बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्री शिव विशाल गुप्ता ने 16 मई से राज्य एवं केंद्रीय जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के सत्यापन को लेकर चलाये जाने वाले अभियान पर चिंता जताई। कहाकि इस तरह के अभियान से व्यापारियों में दहशत हो गई है, असीमित अधिकार प्राप्त अधिकारी अभियान की आड़ में व्यापारियों के उत्पीड़न से नहीं चूंकेंगे।

कोषाध्यक्ष आशीष केसरी ने कहाकि आज जब जीएसटी का संग्रह 1.80 लाख करोड़ से अधिक हो गया है और माह दर माह उसमें बढ़ोत्तरी हो रही हो, तब ऐसे अभियान को चलाने का क्या मतलब।

कैट अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहाकि जीएसटी के रजिस्ट्रेशन के समय जब सभी कागज़ और कार्यस्थल का सत्यापन विभाग के द्वारा कर लिया जाता है फिर ऐसे अभियानों का क्या औचित्य। क्या सरकार और विभाग के शीर्ष अधिकारी इस बात के लिए भी तैयार कि रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर, जिस अधिकारी ने रजिस्ट्रेशन जारी किया है उस पर भी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। सरकार को चाहिए कि कार्यवाही दोनों तरफ हो, ताकि निरंकुश हो चुके अधिकारी भी अपनी सीमा में रह सकें।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कैट के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र गोयल ने कहाकि अधिकारीयों की कार्यवाही से डरने की जगह व्यापारियों को एकजुट होना होगा। ऐसी कार्यवाही से पहले सरकार को ईमानदार व्यापारियों को आश्वस्त करना चाहिए कि किसी का उत्पीड़न होने पर अधिकारीयों पर क्या कार्यवाही की जाएगी और इसकी शिकायत व्यापारी कहाँ और कैसे कर सकता है। इससे अधिकारी किसी निर्दोष पर कार्यवाही से बचेंगे।

महेन्द्र गोयल ने कहाकि सरकार को ये निर्देश जारी करने चाहिए सत्यापन के समय कमी पाए जाने पर सर्वप्रथम अधिकारी मौके पर उसे दूर करें।

कैट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव विशाल गुप्ता ने सुझाव दिया कि एक संयुक्त “उड़न दस्ते “ का गठन किया जाना चाहिए। जिससे व्यापार मण्डल की मौजूदगी होने से किसी व्यापारी पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही करने की जरुरत अधिकारीयों की नहीं होगी। शिव विशाल गुप्ता को इस उड़न दस्ते के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में प्रमुख रूप से महेन्द्र गोयल, विभु अग्रवाल, शिव विशाल गुप्ता, आशीष केसरी, रश्मि जायसवाल, अरुणेश जायसवाल, रतन श्रीवास्तव, संदीप अग्रवाल, जीतेन्द्र गुप्ता, अविनाश केसरवानी, शरद सिंघल, संजय जैन, अजय केसरवानी, प्रवीण अग्रवाल, राहुल गुप्ता, राधेश्याम चौरसिया, मनीष केसरवानी, प्रदीप केसरवानी, अन्नू पांडेय, संजीव गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें