GST में सुधार की मांग को लेकर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
जी एस टी भौतिक सर्वे : व्यापारियों में बढ़ी हलचल, प्रयागराज जिला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, राहत की उम्मीद जताई
– अफसरों द्वारा भाजपा सरकार को बदनाम करने की साजिश: बंटीभैया
स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को व्यापारियों के बल बूते बंपर जीत मिलते ही जीएसटी अफसरों ने व्यापारियों को चिकोटी काटकर बिदकाने का काम शुरू कर दिया है। भौतिक सत्यापन के नाम पर उत्पीड़न होने की आशंका व्यक्त करते हुए वरिष्ठ व्यापारी नेता, संरक्षक/ अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटीभैया एवं जिलाध्यक्ष अनूप वर्मा ने कहा कि इस साजिश से व्यापारियों की सांस ऊपर-नीचे होने लगी है। व्यापारी संगठनों ने भी इसका विरोध करने की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। प्रयागराज जिला एवं महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया है कि विभागीय अफसरों ने भाजपा सरकार की व्यापारियों में छवि खराब करने के लिए कर्नाटक सहित निकाय चुनाव, के ठीक बाद अभियान शुरू करने का फरमान सुनाया है, ऐसा केंद्रीय स्तर पर बड़ी साजिश के तहत आगामी विभिन्न विधानसभा चुनाव सहित लोकसभा 2024 में नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से भ्रष्ट/त्रस्त अधिकारियों के द्वारा रचित है जिससे व्यापारियों के मन में भाजपा के प्रति गलत धारणा बन सके। संगठन ने वरिष्ठ व्यापारी नेता राजीव कृष्ण श्रीवास्तव बंटीभैया के नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष अनुप वर्मा के संचालन में जागरूकता अभियान भी विगत दिनों से शुरू कर आज भी लगातार जारी रखा है!
प्रयागराज जिला एवं महानगर उद्योग व्यापार मंडल के जोरदार अभियान में मुख्य वक्ताओं ने जीएसटी संशोधन में ई वे बिल दस करोड़ कि सीमा घटाकर 5 करोड़ साल किए जाने सहित 2 माह तक भौतिक सत्यापन का व्यापक विरोध में उठाये महत्वपूर्ण सवाल? मुख्य वक्ता संरक्षक एवं अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया सहित इस जनसंपर्क अभियान के
संचालनकर्ता जिलाध्यक्ष अनूप वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव के ठीक बाद केंद्रीय स्तर पर जीएसटी विभाग द्वारा विभिन्न संशोधन के माध्यम से आम और छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि भ्रष्ट अधिकारियों की चौथ वसूली बढ़े। अधिकारी राज की व्यापक पून: शुरुआत, व्यापारियों का उत्पीड़न और शोषण के रास्ते खुल सकें, इसके सिवा कुछ भी सरकारी खजाने में प्राप्त होने वाला नहीं है।
जन संपर्क के दौरान सभी वक्ताओं और आम व्यापारियों की राय लेते हुए मुख्य वक्ता संरक्षक एवं अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटीभैया सहित जिलाध्यक्ष अनूप वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक केसरवानी, वरिष्ठ महामंत्री एडवोकेट निखिल पांडेय महानगर कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी जिला महिला अध्यक्ष एडवोकेट जूही जायसवाल आदि वक्ताओं ने केंद्रीय और राज्य सरकारों सहित भाजपा नेतृत्व को भी पत्र एवं विभिन्न माध्यमों से कुछ महत्वपूर्ण सवालों से अवगत कराने का निर्णय लिया गया जिसमें साफ तौर पर सरकार की छवि बिगाड़ने वाले भ्रष्ट अधिकारियों की लाबी पर सख्त निगरानी और उनके निर्णयों की गंभीरता से समीक्षा कराने की गंभीर मांग रखी गई!