यमुना तट पर अनोखे रेस्टोरेंट का उद्घाटन एवं नैनी महिला मंडल अध्यक्ष का मनोनयन
नगर के क्षेत्र यमुना जी के तट पर, डीपीएस स्कूल के सामने ,,,”फूड *फ्रेंड्स एंड फार्म रेस्टोरेंट*” का उद्घाटन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने फीता काटकर किया! विशिष्ट अतिथि जिला महिला प्रभारी रत्ना जयसवाल रही । शुभारंभ के अवसर पर जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने रेस्टोरेंट्स फॉर्म हाउस के की स्वामिनी नीलम केसरवानी वाह नवीन केसरवानी को अपनी ओर से और संगठन की ओर से शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह का रेस्टोरेंट नगर का पहला रेस्टोरेंट है जहां पर मन को शांति मिलती है, सामने जमुना जी का तट एक सुखद अनुभूति प्रदान करता है और सकारात्मक ऊर्जा का सृजन करता है ।इस अवसर पर जिला प्रभारी रत्ना जयसवाल ने नीलम केसरवानी को नैनी क्षेत्र का महिला व्यापार मंडल का अध्यक्ष मनोनीत कियाl शुभारंभ के अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने गिटार बजाकर गाना गाया और माहौल को संगीतमय में बना दिया ।सभी गेस्ट ने भरपूर मनोरंजन किया और कहां इस प्रकार के अनूठे रेस्टोरेंट्स ,फार्म हाउस को अपनी तरह का एकदम अलग अनुभूति होती है l संगठन की महिला उपाध्यक्ष श्वेता मित्तल ने नीलम केसरवानी को अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि इससे जमुनापार में संगठन का विस्तार करके महिलाओं को सशक्त बनाने में बड़ी भूमिका होगी। संगठन मंत्री रमन गुप्ता जय हिंद ने शीघ्र ही नैनी व्यापार मंडल का विस्तार करने और पूरी टीम गठित करने के लिए 1 महीने का समय दिया। मौके पर नीरज जायसवाल, सविता शर्मा गंगा पार भारतीय जनता पार्टी महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष,रितु नीरज पांडे ,गगन गर्ग, विमलेश सिंह ,सरिता खुराना, अलका केसरवानी ,रूबी केसरवानी, मीनू गुप्ता रीता निषाद बबीता जयसवाल ,शिवानी जयसवाल ,पप्पू भैया ,नीरज गुप्ता व भारी संख्या में विद्यार्थी, छात्रावास के छात्र-छात्राएं, नवविवाहित जोड़े ,स्त्री पुरुष और अनेक प्रदेशों से आए हुए कस्टमर उपस्थित रहे।