Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

संरक्षित संचालन हेतु रनिंग कर्मियों में जागरूकता बनाए रखने के लिए प्रयागराज लॉबी में संरक्षा संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Ujala Live

 

संरक्षित संचालन हेतु रनिंग कर्मियों में जागरूकता बनाए रखने के लिए प्रयागराज लॉबी में संरक्षा संगोष्ठी का हुआ आयोजन

 

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा रनिंग कर्मियों के तनाव रहित ड्यूटी हेतु लॉबी प्रयागराज के नवाचार “परिवाद निराकरण प्रणाली” का उद्घाटन,प्रयागराज मण्डल में कार्य करने वाले रनिंग कर्मियों को संरक्षित संचालन हेतु संरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के साथ मुख्यालय से प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मुख्य बिजली लोको इंजीनियर, एवं मंडल रेल प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे, संगोष्ठी में 15 मुख्य लोको निरीक्षक एवं 60 रनिंग कर्मियों ने भाग लिया ।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज सतीश कुमार ने रनिंग कर्मचारियों को ओवर शूटिंग से बचाव के लिए सिगनल को प्रभावशाली ढंग से कॉल आउट करने, सिगनल पर अंतिम क्षण तक अपनी निगाह बनाये रखने एवं सिगनल आस्पेक्ट के अनुसार गाड़ी को निर्धारित गति से ही आगे बढ़ाने पर बल दिया।
मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज ने लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट दोनों को एक दूसरे की गतिविधियों पर नज़र रखने एवं स.लो.पा. को RS हैंडल को समय से खीचने अथवा संचालित करने का मंत्र दिया, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज ने रनिंग कर्मियों सिगनल का पूर्वानुमान ना लगाने तथा गाड़ी को निर्धारित गति से संचालित करने का मन्त्र दिया, प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज ने सभी मुख्य लोको निरीक्षको को लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट के कार्य प्रणाली में लापरवाही वह शॉर्टकट तरीकों से बचने के लिए स्वयं की आदतों में सुधार पर बल दिया, लोको निरीक्षकों की कार्यप्रणाली पर बोलते हुए अनूप अग्रवाल ने सभी को निर्देशित किया की फुटप्लेट के दौरान पायलटों की कार्यप्रणाली का सूक्ष्म अवलोकन करें। मुख्य बिजली लोको अभियंता ने लोको पायलटों से संरक्षित संचालन एवं SPAD/दुर्घटना से बचाव के लिए सिगनल पर अंतिम क्षण तक निगाह बनाये रखने, गाड़ी की गति को सिगनल एवं मौसम के अनुसार नियंत्रित करने हेतु सलाह दिया तथा सहायक लोको पायलट को RS पर हाथ रखने का महत्व समझाया|
वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (परिचालन) राहुल त्रिपाठी ने सभी मुख्यालय के अधिकारीगण का आभार प्रकट करते हुए सभी लोको पायलट तथा स.लो.पा. की ओर से अधिकारीगण द्वारा दिए गए परामर्श का अक्षरशः पालन करने का आश्वासन दिया |
संगोष्ठी में अन्य लोकों निरीक्षक, लोको पायलट मेल/पैसेन्जर, लोको पायलट माल एवं सहायक लोको पायलटों ने अपने – अपने अनुभव को साझा किया संगोष्ठी में संरक्षा के सभी बिन्दुओं पर गहन मंथन किया गया |
संगोष्ठी के संचालन कर्ता मुख्य क्रू नियंत्रक (परि.) वासुदेव पाण्डेय ने रनिंग कर्मचारियों को स्पैड की घटनाओ का विडियो प्रायोगिक तौर पर दिखाकर रनिंग कर्मियों को जागरूक किया उन्होंने मुख्यालय के सभी लोको पायलटों को अनुशासन में रहकर गाड़ी संचालन करने की बात कही।

रनिंग कर्मियों के तनाव रहित ड्यूटी हेतु लॉबी प्रयागराज के नवाचार “परिवाद निराकरण प्रणाली” का महाप्रबंधक उ.म.रे. प्रयागराज ने उद्घाटन किया व लॉबी की उत्कृष्ट व्यवस्था पर पुरस्कार की घोषणा भी की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें