Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

दस दिवसीय गंगा दशहरा पर्व पर अनामिका चौधरी ने गंगा जी की मूर्ति की स्थापना कर पूजा आरती किया

Ujala Live

दस दिवसीय गंगा दशहरा पर्व पर अनामिका चौधरी ने गंगा जी की मूर्ति की स्थापना कर पूजा आरती किया

प्रयागराज के बहुत ही पवित्र स्थल दशाश्वमेध घाट पर दस दिन तक चलने वाले गंगा दशहरा पर्व पर गंगा जी मूर्ति की स्थापना कर पूजा आरती किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती अनामिका चौधरी प्रदेश सचिव भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने मां गंगा को चुनरी अर्पित कर सभी के कल्याण की प्रार्थना किया।
तत्पश्चात् गंगा पुरोहित प्रमोद दुबे ने अनामिका चौधरी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों से हवन कराया तथा मां गंगा की आरती उतारी। सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।
गंगा शुक्ल पक्ष दशमी 29 मई से शुरू होकर उदयातिथि 30 मई दोपहर एक बजकर सात मिनट तक रहेगा। अतः गंगा दशहरा पर्व 30 मई को ही मनाया जाएगा।
श्रीमती अनामिका चौधरी ने बताया कि सनातन धर्म में गंगा नदी को माता का दर्जा प्राप्त है, गंगा का जल बहुत ही पवित्र, पूज्यनीय माना जाता है। बिना गंगा जल कोई भी शुभ कार्य और अनुष्ठान संपन्न नहीं होता है।
श्रीमती चौधरी ने कहा कि ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष दशमी के दिन ही गंगाजी का स्वर्ग से धरती पर अवतरण हुआ था। मां गंगा के पूजन से भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं। गंगा दशहरा से तात्पर्य यह है कि इन दिनों में गंगा में स्नान करने वालों का दस प्रकार के रोग, कष्ट दूर होते हैं और सुख समृद्धि को प्राप्त कर लेते हैं।
उन्होंने कहा कि राजा भगीरथ ने ही अपने पूर्वजों को मोक्ष, उद्धार करने के लिए माता गंगा को पृथ्वी पर ले आये थे।
इसके पूर्व अनामिका चौधरी ने दो दर्जन से अधिक वर्ष पर्यन्त गंगा की सेवा में लगे गंगा भक्तों को अंगवस्त्रम, माला-फूल आदि देकर सम्मानित किया।
चुनरी चढ़ाने,हवन और आरती करने वालों में प्रमुख रूप से सर्वश्री आशुतोष श्रीवास्तव टीम लीडर, मंदाकिनी मिश्रा, शिल्पी निषाद, सुमन बाला, मृणाली मिश्रा, मुन्नी पांडेय, दुर्गेश नंदिनी, गीता गुप्ता, नीलम शुक्ला, कौशल किशोर अमित सिंह, कैलाश दत्ता, शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, राकेश मिश्रा, कमलाकर दुबे, विकास केलकर, अन्नू निषाद, सोनू अरोरा, राकेश मिश्रा, सोमनाथ मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव, हरीओम गिरी,अजय द्विवेदी अधिवक्ता, सचिन मिश्रा, अरूण निषाद, रवि निषाद, प्रदीप सिंह,भीम सिंह, कैप्टन सुनील निषाद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें