केंद्रीय राज्य कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर जनपद प्रयागराज ने मशाल जुलूस निकालकर केंद्र और राज्य से पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए किया आगाह
रिपोर्ट:धीरज कुमार
कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर ने ठाना है 2024 में पुरानी पेंशन बहाली सरकार लाना है, केंद्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच (NJCA) के आवाहन पर जनपद प्रयागराज के संयोजक आरडी यादव ,सहसंयोजक राग विराग, विनोद कुमार पांडे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सम्बद्ध एवं सहयोगी संगठन के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से राजेंद्र कुमार त्रिपाठी,बालकृष्ण पांडे ,राजेश्वर शुक्ला, जितेंद्र चतुर्वेदी, रामसुमेर, अजय राजू, सुरेश सिंह, अवनीश मिश्रा, दयाशंकर पाल, राजकुमार सागर ,विनोद कुमार पांडे( शिक्षक), राकेश सिंह, सौरभ गुप्ता, अजय भारती, अल्प नारायण सिंह, आर यस वर्मा, आलोक करवरिया, इं सुरेंद्र सिंह, डीएस यादव रेलवे, नागेंद्र बहादुर सिंह रेलवे, रामसूरत शुक्ला, श्याम सूरत पांडे, अभय कुमार रेलवे, सईद अहमद रेलवे, के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय कर्मचारी संघ, माध्यमिक शिक्षा परिषद, श्रमिक संघ, , प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मिनिस्ट्रियल, इंप्लाइज एसोसिएशन गवर्नमेंट प्रेस, लेखा एवं लेखा परीक्षक संघ, पशुधन प्रसार अधिकारी संघ, सिंचाई संघ, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, डिप्लोमा इंजीनियरिंग महासंघ, ग्राम विकास अधिकारी संघ, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, आदि संगठनों के प्रतिनिधियों एवं उनके सदस्यों ने मशाल जुलूस में प्रतिभाग किया मशाल जुलूस शिक्षा निदेशालय कैंपस से चलकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ,गवर्नमेंट प्रेस, प्रधान डाकघर, पत्थर गिरजा घर होते हुए नगर निगम कार्यालय एन सी आर एम यू कार्यालय बाल्मीकि चौराहा से माननीय उच्च न्यायालय से अंबेडकर चौराहा होकर पत्थर गिरजाघर से धरना स्थल सिविल लाइन पर पहुंचकर श्री आर डी यादव संयोजक की अध्यक्षता में एक सभा की गई जिसमें उन्होंने आए हुए सभी संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जनपद अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राग विराग ने पढ़कर सुनाया जिसका सदन ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पास किया उपरोक्त सभा का संचालन श्री विनोद कुमार पांडे मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया और बैठक को संबोधित करने वालों में से प्रमुख रूप से आरडी यादव, राग विराग, विनोद कुमार पांडे शिक्षक संघ, बालकृष्ण पांडे, राजकुमार सागर, विकास पांडे राकेश सिंह, महेंद्र पुष्पाकर, शुभम त्रिपाठी, ध्रुव नारायण, अनिल सिंह, विवेक वर्मा, सौरभ गुप्ता, अल्प नारायण सिंह, शशांक मिश्रा ,आदि ने अपना संबोधन पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किया ।