Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

टॉपर अभ्यर्थियों के इस उपलब्धि पर पूरे देश को है नाज:नन्दी,सिविल सर्विसेज परीक्षा में चयनित सभी युवाओं को दी बधाई

Ujala Live

टॉपर अभ्यर्थियों के इस उपलब्धि पर पूरे देश को है नाज:नन्दी,सिविल सर्विसेज परीक्षा में चयनित सभी युवाओं को दी बधाई

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली ईशिता किशोर, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बिहार की बेटी गरिमा लोहिया, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली उमा हराथी एन सहित जनपद प्रयागराज के व समस्त सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
UPSC के सिविल सेवा में इस बार चार शीर्ष स्थान नारी शक्ति के नाम रहे हैं। यह हमारे देश की नारी सशक्तिकरण का श्रेष्ठ उदाहरण है। मैं सभी चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई देता हूँ।
मंत्री नन्दी ने मुझे विश्वास है कि आप सभी सफल अभ्यर्थी देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
मंत्री नन्दी ने कहा कि कड़ी मेहनत, लगन और हौसले से अर्जित इस उपलब्धि पर पूरे देश को नाज है। सफल अभ्यर्थियों के माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई।
मंत्री नन्दी ने कहा कि चयनित सभी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ यह अपेक्षा करते हैं कि आपकी प्रतिभा और प्रशासनिक क्षमता का लाभ देश और समाज को मिलेगा। IAS बनना हर युवा का सपना होता है लेकिन इस सपने को साकार करने के लिए अथक परिश्रम, असाधारण प्रतिभा और कठिन अनुशासन की आवश्कयता होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें