Sunday, July 27Ujala LIve News
Shadow

प्रयागराज फूलपुर के ढोकरी गाँव के मां बेटे के मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

Ujala Live

प्रयागराज
फूलपुर के ढोकरी गाँव के मां बेटे के मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

मृत्यु का कारण “ASPHYXIA DUE TO ANTEMORTEM HANGING”, साथ ही, शरीर पर लिगेचर मार्क के सिवाय अन्य कोई चोट नहीं पाई गई। यही नहीं, हायड अस्थि (HYOID BONE) ‘जस की तस’ यानि INTACT पाई गई है।

इस प्रकार, घटनास्थल की परिस्थितियों, 9 पेज के हस्त लेख (सुसाइड नोट) एवं पोस्ट मॉर्टेम रिपोर्ट के मुताबिक़ मृतक अरविंद मौर्य द्वारा फंदे का इस्तेमाल करके आत्म हत्या की गई है, इसकी पुष्टि होती है।

जबकि 80 वर्षीया वृद्धा ललिता देवी की मौत हार्ट अटैक से होना पाया गया है।

सुसाइड नोट में उल्लिखित तथ्यों तथा अन्य साक्ष्यों का विश्लेषण जारी है। आगामी प्रगति से अवगत कराया जाएगा।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें